Pushpa 2 देखने पहुंचे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भगदड़ में एक महिला की मौत !
बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में फ़िल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर हुआ था । एक्टर के फैंस थियेटर के बाहर इकट्ठा हो गए थे । फैंस के साथ फ़िल्म देखने के लिए अल्लू अर्जुन ख़ुद इस थियेटर में पहुँचे थे ।सोशल मीडिया पर इस थियेटर हॉल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है की अल्लू अर्जुन के फैंस अपने सुपरस्टार के साथ फ़िल्म देखने के लि काफ़ी exicted दिख रहे हैं।वहीं इस दौरान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें देखने को मिल रहा है की भीड़ को क़ाबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा 2 फाइनली रिलीज़ हो गई है, इस फ़िल्म का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।इस फ़िल्म को लेकर एक्टर के फैंस में अलग ही लवल की दीवानगी देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच एक बेहद ही चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है, दरअसल हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस की भीड़ इस कदर बेक़ाबू हो गई की पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ गया ।
बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में फ़िल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर हुआ था । एक्टर के फैंस थियेटर के बाहर इकट्ठा हो गए थे । फैंस के साथ फ़िल्म देखने के लिए अल्लू अर्जुन ख़ुद इस थियेटर में पहुँचे थे ।सोशल मीडिया पर इस थियेटर हॉल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है की अल्लू अर्जुन के फैंस अपने सुपरस्टार के साथ फ़िल्म देखने के लि काफ़ी exicted दिख रहे हैं।वहीं इस दौरान का एक और वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें देखने को मिल रहा है की भीड़ को क़ाबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है।
दरअसल अल्लू अर्जुन को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थियेटर के बाहर पहुँची थी ।बताया जा रहा है की इस प्रीमियर के दौरान इस कदर भगदड़ बढ़ गई थी की जमकर बवाल हो गया था। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भीड़ इस कदर बेक़ाबू हो गई थी की एक महिला की मौत की ख़बर भी सामने आ रही है। इतना ही नहीं 3 लोग इस भगदड़ में घायल भी हो गए हैं। भीड़ इतनी बढ़ गई थी की लोग एक दूसरे पर गिर रहे थे । जिसकी वजह से पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ गया था । सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी जमकर इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
#WATCH | Telangana: Fans of actor Allu Arjun thronged the Sandhya theatre in Hyderabad ahead of the premiere show of his film 'Pushpa 2: The Rule' tonight. Police resorted to mild lathicharge to control the crowd. pic.twitter.com/jhRvfB7D3m
— ANI (@ANI) December 4, 2024
वैसे अल्लू अर्जुन से जुड़ा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक्टर गाड़ी में दिखाई दे रहे हैं और उनके फैंस एक्टर से हाथ मिलाने और उनकी एक झलक पाने के लिए बेक़रार दिख रहे हैं। कहना ग़लत नहीं होगा की अल्लू अर्जुन को लेकर फैंस में अलग ही लवल की दीवानगी देखने को मिल रही है। पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्मों में एक है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun arrives at Sandhya theatre in Hyderabad for the premiere show of his film 'Pushpa 2: The Rule'. pic.twitter.com/Pkzra7Y1ja
— ANI (@ANI) December 4, 2024
बता दें कि इस फ़िल्म में अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना ,फहाद फासिल अहम रोल में नज़र हैं । इसके अलावा फ़िल्म में Sri leela ने भी आइटम नंबर किया है । पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फ़िल्म है, जोकि कई महीनों तक चर्चा में रहने वाली है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था।फ़िल्म ने ये आँकड़ा तब पार किया था।
जब देशभर में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी। हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा 2 को लेकर लोगों में अलग ही लवल का दीवानापन देखने को मिल रहा है । हिंदी बेल्ट में ही पुष्पा 2 की 3 लाख से ज़्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुकी हैं । वहीं विदेशों में भी एडवांस बुकिंग के ज़रिए पुष्पा 2 ने अच्छी खासी कमाई कर ली है । पुष्पा 2 से बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद लगाई जा रही है। । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।