Advertisement

Manoj Kumar के निधन पर PM Modi समेत राजनीति से जुड़ी हस्तियों ने जताया दुख !

बता दें कि मनोज कुमार के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर मनोज कुमार संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है। पीएम मोदी ने लिखा -महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।
Manoj Kumar के निधन पर PM Modi समेत राजनीति से जुड़ी हस्तियों ने जताया दुख !

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे । मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है। एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे । 87 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली । मनोज कुमार के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिल कर रख दिया है। बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां देश के भारत कुमार के निधन पर दुख जता रहे हैं। 

पीएम मोदी ने जताया दुख ! 

बता दें कि मनोज कुमार के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर मनोज कुमार संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है। पीएम मोदी ने लिखा - "महान अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार के निधन से बहुत दुख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति और उनके जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"


मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले राजनाथ सिंह  !

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट किया और मनोज कुमार  शोक व्यक्त किया। , "मनोज कुमार जी एक बहुमुखी अभिनेता थे, जिन्हें हमेशा देशभक्ति से भरपूर फिल्में बनाने के लिए याद किया जाएगा। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में उनके अविस्मरणीय अभिनय ने हमारी संस्कृति को समृद्ध किया है और उन्हें पीढ़ियों से लोगों का प्रिय बनाया है। उनकी सिनेमाई विरासत उनके कामों के जरिए जिंदा रहेगी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।"


मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले खड़गे !

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "चार दशकों के करियर में, प्रखर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार जी ने देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव पर बनी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। पद्मश्री से सम्मानित मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था और उनकी 'शहीद' और 'उपकार' जैसी फिल्मों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का ध्यान आकर्षित किया था। हम उनके निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों के साथ हैं।



मनोज कुमार की देशभक्ति वाली फिल्में ! 

बता दें कि मनोज कुमार उन एक्टर्स में शुमार हैं। जिन्होंने अपनी फिल्मों के ज़रिए राष्ट्रीय गौरव की भावनाओं का जगाया है। लोगों ने भारत कुमार के नाम से भी जानते हैं। मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था । उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है। जो देशभक्ति से ओत प्रोत रही हैं। देश जब अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद ही हुआ था. उस समय राष्ट्र भावना को लोगों के मन में बसाने और संजोने में मनोज कुमार के फिल्म और गानों ने अहम भूमिका निभाई है। 


मनोज कुमार ने पूरब और पश्चिम, उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्मों में काम किया था।मनोज कुमार ने 1965 में ‘शहीद’ फिल्म में भगत सिंह की भूमिका निभाई थी । इसके बाद 1967 में उपकार फिल्म के वो डायरेक्टर और एक्टर दोनों ही रहे थे । इस फिल्म में उन्होंने जय जवान जय किसान के नारे को और मजबूती दी।  ये नारा देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का था।


2015 में मिला था दादा साहेब फाल्के सम्मान! 
बताते चलें की मनोज कुमार को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। उन्हें 2015 में दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया गया था। भले ही मनोज कुमार अब हमारे बीच में ना रहे हो। लेकिन वो अपने चाहने वालो के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे । 
Advertisement
Advertisement