Advertisement

CM Yogi से मुलाकात कर Prabhu Deva - Vishnu Manchu ने ऐसा क्या कहा , स्टालीन होंगे दंग !

इस दौरान कन्नप्पा की टीम ने सीएम योगी को एक ग्लास पेंटिंग और अन्य उपहार भेंट किए। इसी के साथ प्रभु देवा और एक्टर विष्णु मांचू समेत पूरी टीम ने लाल रंग का शॉल सीएम योगी सम्मान के तौर पर पहनाया । साथ ही पूरी टीम ने सीएम योगी के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं।
CM Yogi से मुलाकात कर Prabhu Deva - Vishnu Manchu ने ऐसा क्या कहा , स्टालीन होंगे दंग  !
इन दिनों साउथ की फिल्म कन्नप्पा काफी चर्चाओं में बनी हुई है। बीते कई दिनों से इस फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट सामने आता ही रहता है। 

वहीं हाल ही में फिल्म कन्नप्पा की टीम ने अपनी इस फिल्म का प्रचार करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके कार्यालय में मुलाकात की । दरअसल जाने माने एक्टर, कोरियोग्रफार और फ़िल्ममेकर प्रभु देवा, एक्टर विष्णु मांचू समेत फिल्म की पूरी टीम ने सीएम योगी से मुलाक़ात की थी । इस दौरान सीएम योगी ने कन्नप्पा के पोस्टर पर साइन किए और फिल्म की सफलता के लिए टीम को शुभकामनाएँ दी । 

कन्नप्पा की टीम ने सीएम योगी से की मुलाक़ात ! 

इस दौरान कन्नप्पा की टीम ने सीएम योगी को एक ग्लास पेंटिंग और अन्य उपहार भेंट किए। इसी के साथ प्रभु देवा और एक्टर विष्णु मांचू समेत पूरी टीम ने लाल रंग का शॉल सीएम योगी सम्मान के तौर पर पहनाया । साथ ही पूरी टीम ने सीएम योगी के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं। 

बता दें कि CM office के X अकाउंट पर कन्नप्पा की टीम के साथ सीएम योगी की दो तस्वीरें शेयर की हैं।जिसमें एक जगह सीएम योगी टीम को उपहार देते दिख रहे हैं , वहीं दूसरी तस्वीर में फिल्म टीम सीएम को पेंटिंग देती नजर आई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए CM office के X अकाउंट से लिखा गया है- myogiadityanath ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. एम मोहन बाबू जी, फिल्म निर्माता प्रभु देवा जी, अभिनेता विष्णु मांचू जी और विनय माहेश्वरी जी से मुलाकात की।


योगी की तारीफ़ में क्या बोले प्रभु देवा और विष्णु मांचू ?

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रभु देवा ने यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ की जमकर तारीफ़ की। प्रभु देवा ने अपने X अकाउंट पर लिखा - माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर हमें बहुत खुशी हुई। आपके आतिथ्य और स्वागत के लिए धन्यवाद
इसके अलावा एक्टर विष्णु मांचू ने भी सीएम योगी के साथ दो तस्वीरें शेयर जमकर उनकी तारीफ़ की ।एक्टर ने लिखा - मेरे पसंदीदा हीरो श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात हुई। उन्होंने #कन्नप्पा के पोस्टर की तिथि की घोषणा की। उन्हें रमेश गोरिजाला की एक पेंटिंग भेंट की। उनका व्यक्तित्व बहुत विनम्र और शक्तिशाली है। 27 जून को कन्नप्पा। #हरहरमहादेव


सनातन विरोधी स्टालिन को मिला जवाब !

वैसे जिस तरह से प्रभु देवा और विष्णु मांचू ने सीएम योगी की तारीफ़ की है , वो यकीनन विरोधियों को रास नहीं आएगा। खास करके तमिल नाडु के सीएम M.K स्टालीन और उनके बेटे  उध्यनीधि स्टालीन को । कुछ साल पहले तमिल नाडु के सीएम M.K स्टालीन के बेटे और  डिप्टी सीएम   उध्यनीधि स्टालीन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया था ।  उदयनिधि ने एक सभा में बोलते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी  साथ ही इसे पूरी तरह मिटाने की बात कही थी। अब तमिल के रहने  वाले एक्टर विष्णु मांचू और तमिल इंडस्ट्री में काम करने वाले प्रभू देवा ने उत्तर के योगी की तारीफ़ कर सीएम स्टालिन और उनके बेटे को करारा जावब दे दिया है। 

कन्नप्पा  की स्टार कास्ट ! 
बात करें फिल्म कन्नप्पा की तो ये फिल्म हिंदू धर्म में कन्नप्पा की कथा पर आधारित है, जो भगवान शिव के भक्त थे। फिल्म में विष्णु मांचू लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन और मधु Supporting रोल में नज़र आएंगे। फिल्म में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल ने Cameo किया है। बताया जा रहा है की इन चारों ने फिल्म में cameo करने के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है। 

कब रिलीज होगी कन्नप्पा !
बताते चलें की इस फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह ने किया है और इस मोहन बाबू ने इसे प्रोड्यूस किया है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में प्रभास ने Rudra, अक्षय कुमार ने भगवान शिव और  काजल अग्रवाल ने माता parvati का किरदार निभाया है। इस फिल्म का टीज़र पहले ही लोगों के बीच क्रेज़ बढ़ा चुका है। पहले ये फिल्म 25 अप्रेल को रिलीज़ होने वाली थी । लेकिन अब ये फिल्म 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी। 
Advertisement
Advertisement