Advertisement

PM Modi के खिलाफ बयान देकर Prakash Raj ने करवाई खुद की फजीहत

लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं, 19 अप्रेल को पहले चरण के मतदान हो गए हैं।इसी बीच मोदी विरोधी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने से बाज नहीं आ रही हैं, जबसे लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही विपक्ष और मोदी विरोधी सोशल मीडिया एक्टिव हो गए हैं।मोदी की लहर से देख विपक्ष बौखला गया है।वहीं दूसरी तरफ़ विरोधी भी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
PM Modi के खिलाफ बयान देकर Prakash Raj ने करवाई खुद की फजीहत
लोकसभा चुनाव शुरू हो गए हैं, 19 अप्रेल को पहले चरण के मतदान हो गए हैं।इसी बीच मोदी विरोधी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालने से बाज नहीं आ रही हैं, जबसे लोकसभा चुनाव का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही विपक्ष और मोदी विरोधी सोशल मीडिया एक्टिव हो गए हैं।मोदी की लहर से देख विपक्ष बौखला गया है।वहीं दूसरी तरफ़ विरोधी भी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।अब प्रकाश राज को ही देख लीजिए।एक्टर इनदिनों अपनी फ़िल्मों के लिए कम और मोदी सरकार के ख़िलाफ़  ज़हर उगलने के लिए ज़्यादा चर्चाएँ बटोर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई बार लोग ये तक कह चुके हैं की एक्टर के पास फ़िलहाल फ़िल्में नहीं है,इसीलिए अपनी दुकान चलाने के लिए उन्होंने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करना शुरू कर दिया है।आए दिन वो देश के प्रधानमंत्री पर तंज कसने का मौक़ा ढुंढते ही रहते हैं फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज ने एक बार फिर मोदी सरकार की आलोचना की है..प्रकाश ने सोशल मीडिया पर कहा है की अब बीजेपी को बाहर निकालने का सही समय आ गया है।एक्टर ने अपने X अकाउंट पर लिखा - प्रिय नागरिकों.. बहुत हो गया.. बीजेपी की नफ़रत की राजनीति के चक्कर में मत पड़ो। अब उन्हें बाहर निकालने का समय आ गया है.. #लोकतंत्र बचाओभारत बचाओ का सही समय आ गया है #justasking

इसके अलावा प्रकाश राज ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा - सर्वोच्च नेता अपनी नफरत की राजनीति में नग्न पकड़े गए हैं.. उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है #Justasking #SaveDemocracySaveIndia

प्रकाश राज का कहना है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नफ़रत की राजनीति कर रहे हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान का दौरा किया था। यहां बांसवाड़ा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था की ये हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र तक बेच देंगे।.

अब  इसी बयान पर अपनी भड़ास निकालते हुए प्रकाश राज ने हदे पार कर दी हैं और  पीएम मोदी के ख़िलाफ़ इस तरह का बयान दे दिया है।अब सोशल मीडिया पर प्रकाश राज की खूब फ़ज़ीहत हो रही है।एक user ने लिखा - Tu kya lesson sikhayega chindi chor aur gadhon ka sardar...

वहीं एक दूसरे user ने लिखा - आप 100 लोगों को भी नहीं बुला सकते कि आकर आपको लाइव सुनें और आप प्रधानमंत्री को सबक सिखाने के बारे में चिल्ला रहे हैं?! नफरत का जवाब नफरत से देना होगा. देश को जाति-पाति में बांटना, धर्म के आधार पर आरक्षण देना, ये सब कांग्रेसी विचार हैं, जरा उनसे पूछो क्यों?

इसके अलावा एक और user ने लिखा - आप तो भाई अपनी संपत्ति के बंटवारे की तयारी रखिए उसपर पहला हक मुसलमानो का है

वहीं एक और user ने लिखा -आप जैसे लोग असली खलनायक हैं. नफरत भरी पोस्टिंग बंद करें 

इतना ही नहीं एक और user ने लिखा- मिस्टर प्रकाश..आप मैंने अपने जीवन में अब तक देखे सबसे बेशर्म और झूठे व्यक्ति हैं

वहीं एक और user ने लिखा - 04/06 को जब मोदी/भाजपा को 2019 की तुलना में अधिक सांसद मिलेंगे तो निराश मत होइए!

तो देखा आपने पीएम मोदी को सबक़ सिखाने की बात करने वाले प्रकाश राज की लोगों ने किस कदर वाट लगाई है।वैसे ये पहली बार नही है जब प्रकाश राज ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ इस तरह का बयान दिया हो,इससे पहले भी वो इस तरह की हरकतें कर खुद की फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।बताते चलें की 19 अप्रेल से लेकर 1 जून तक..7 चरणो में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, पहले चरण के मतदान 19 अप्रेल को हो गए हैं।वहीं 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएँगे,जिसके बाद साफ़ हो जाएगा की देश में किसकी सरकार बनेगी।वैसे जिस  तरह से प्रकाश राज ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी की है, उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।. 
Advertisement
Advertisement