Yogi के फ़ैसले चिढ़े Prakash Raj ने की ऐसी हरकत,लोगों ने सिखा दिया सबक़
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया था, योगी ने आदेश दिया था की पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। ताकि किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। योगी सरकार ने ये फैसला इस लिए लिया था ताकि कांवड़ियों की धर्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुँचे।
Yogi Adityanath : कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में यूपी के सीएम Yogi Adityanath ने एक बड़ा ऐलान किया था, योगी ने आदेश दिया था की पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने- पीने की दुकानों पर संचालकों - मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। ताकि किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। योगी सरकार ने ये फैसला इस लिए लिया था ताकि कांवड़ियों की धर्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुँचे।योगी के इस आदेश पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। योगी के फ़ैसले का विपक्ष और मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं।वहीं सुप्रीम कोर्ट ने योगी के आदेश पर रोक लगा दी थी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की दुकानदारों को नाम - पहचान लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस फ़ैसले का विरोध करने वालों को योगी सरकार पर तंज कसने का मौक़ा मिल गया है।
फ़िल्मों में विलेन की भूमिका निभाने वाले प्रकाश राज अपनी फ़िल्मों के लिए कम और अपने बयानों के लिए ज़्यादा जाने जाते हैं, मोदी और योगी विरोध में प्रकाश राज हमेशा ही अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते नज़र आए हैं, अब नेम प्लेट मामले पर जब सुप्रीम कोर्ट ने योगी के फ़ैसले पर रोक लगा दी तो प्रकाश राज ने X अकाउंट पर पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साध दिया। प्रकाश राज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का statement शेयर कर प्रकाश राज ने लिखा की - प्रतिगामी कट्टरपंथियों पर करारा तमाचा
अब जिस तरह से प्रकाश राज ने यूपी के सीएम योगी पर तंज कसा है, वो लोगों को रास नहीं आया है, सोशल मीडिया पर प्रकाश राज की जमकर क्लास लगाई जा रही है, एक यूज़र ने लिखा की - 2019 में आपको करारा तमाचा। आप #जस्टआस्किंग का एहसास जानते होंगे
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा की - जो पहले से ही जोरदार थप्पड़ खा चुका है वही जानता है कि थप्पड़ का स्वाद कैसा होता है just saying
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - राष्ट्र विरोधी व्यक्ति प्रकाश राज, जब भी हिंदुओं की बदनामी होती है तो खुशी होती है, लेकिन वह इस बात का जवाब नहीं देते कि मुसलमान अपने कारोबार के लिए हिंदुओं के भगवान का नाम क्यों इस्तेमाल करते हैं, जबकि यह उनके धर्म में हराम है। मुसलमान मंदिर के बाहर व्यापार करते हैं और दूसरी ओर वे हिंदुओं के भगवान के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हैं
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - मुझे आशा है कि लोग आपको सर्वोत्तम बंटा हुआ और पेशाब किया हुआ भोजन परोसेंगे।
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - अब slap back के लिए खुद टाइट रहना
वहीं एक और यूजर ने लिखा की Aaj kal yeah Actor Kum ₹2 rs PayTMbaaz zyada bangaya
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - परिवर्तित चावल का थैला बहुत प्रसन्न!! क्यों?शो शुरू हो गया है, इतना खुश मत होइए!!!
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - लेकिन सुप्रीम कोर्ट तो बीजेपी के लिए काम कर रहा था अव तक यही रोना रो रहे थे सालों से
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - pta nhi log apni itni beizzati kaise krva skte hai baar baat post daal kr. budape me log pagal ho jate hai sahi suna hai
तो देख आपने लोग किस कदर प्रकाश राज को ट्रोल कर रहे हैं, कहना ग़लत नहीं होगा की सीएम योगी पर तंज कसना प्रकाश राज को भारी पड़ गया है, बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब एक्टर ने इस तरह से अपनी भड़ास निकाली हो, बीजेपी के खिलाफ बयान बाज़ी करना प्रकाश राज के लिए कोई नई बात नहीं है, पहले तो प्रकाश राज सिर्फ़ पीएम मोदी के ख़िलाफ़ ही बयान बाज़ी करते थे, लेकिन अब वो यूपी के सीएम योगी पर तंज कस कर ख़ुद की फ़ज़ीहत करवा रहे हैं।
बता दें कि नेम प्लेट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी, कोर्ट के एक बार फिर से वही आदेश को जारी रखा है, यानि अभी भी दुकानदारों को नाम-पहचान लगाने की कोई जरूरत नहीं है। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट को 29 जुलाई को सुनाई करेगा। बताते चलें की योगी के फ़ैसले का कांवड़ियों ने समर्थन किया था, चलिए जाते जाते दिखाते हैं आपको कांवड़ियों का वीडियो। वैसे जिस तरह से प्रकाश राज की क्लास लोगों ने क्लास लगाई है।