Krrish 4 के लिए Priyanka Chopra ने की तगड़ी फीस डिमांड, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी एक्ट्रेस !
खबरें है कि प्रियंका चोपड़ा ने कृष 4 के लिए तगड़ी फ़ीस की डिमांड की है। सियासत डेली की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा को एस एस राजा मौली की फिल्म SSMN29 में काम करने के लिए कथित तौर पर 30 करोड़ रूपये भुगतान किया जा रहा है. वहीं कृष 4 के लिए एक्ट्रेस की फ़ीस 20 से 30 करोड़ रहने की उम्मीद है.इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग डील भी साइन की है.हालांकि ये खबरें फ़िलहाल कंफर्म नहीं है.लेकिन जिस तरह से प्रियंका अपनी ब्रैंड वैल्यू बना रही हैं वो क़ाबिले तारीफ़ है.रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की एक्ट्रेस पहले ही एस एस राजा मौली की फिल्म के लिए 30 करोड़ फ़ीस वसूल कर भारतीय सिनेमा का हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई है।

कृष 4 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.हाल ही में राकेश रोशन ने ऐलान किया था की कृष 4 बनने जा रही है.कृष 4 की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसे लेकर बड़े बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं.पहले खबरें आई थी कृष में ऋतिक रोशन लीड रोल प्ले करने के साथ साथ इसे डायरेक्ट भी करन वाले हैं.इसके बाद सुनने में आया था प्रियंका चोपड़ा भी प्रिया के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका की वापसी से कृष 4 को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
कृष 4 के लिए प्रियंका को मिली रही बड़ी रकम !
वहीं अब खबरें है कि प्रियंका चोपड़ा ने कृष 4 के लिए तगड़ी फ़ीस की डिमांड की है। सियासत डेली की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका चोपड़ा को एस एस राजा मौली की फिल्म SSMN29 में काम करने के लिए कथित तौर पर 30 करोड़ रूपये भुगतान किया जा रहा है. वहीं कृष 4 के लिए एक्ट्रेस की फ़ीस 20 से 30 करोड़ रहने की उम्मीद है.इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग डील भी साइन की है.
हालांकि ये खबरें फ़िलहाल कंफर्म नहीं है.लेकिन जिस तरह से प्रियंका अपनी ब्रैंड वैल्यू बना रही हैं वो क़ाबिले तारीफ़ है.रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की एक्ट्रेस पहले ही एस एस राजा मौली की फिल्म के लिए 30 करोड़ फ़ीस वसूल कर भारतीय सिनेमा का हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई है।
प्रियंका के हाथ लगी 2000 करोड़ी फिल्में !
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भारतीय इंडस्ट्री में ज़ोरदार वापसी कर रही हैं.एक्ट्रेस ने दो बड़ी फिल्में साइन की हैं.प्रियंका चोपड़ा 6 साल बाद एस एस राजा मौली की फ़िल्म SSMB 29 एमबी में नज़र आने वाली हैं.इस फ़िल्म में वो महेश बाबू के साथ अहम किरदार में नज़र आएंगी.इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बताया जा रहा है.जिसे 1000 करोड़ के बजट से बनाया जाएगा.इस फ़िल्म में महेश बाबू का किरदार भगवान हनुमान से प्रेरित होगा.वहीं एक्ट्रेस मेन विलेन के रोल में नज़र आएंगी.
वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी भारतीय फिल्म कृष 4 साइन की है.जिसे काफी बड़े बजट में बनाया जाएगा.काफी टाइम से ऐसा कहा जा रहा था प्रियंका की इस फिल्म से छुट्टी हो गई है.उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस को फिल्म के लिए फ़ाइनल किया जा रहा है.लेकिन प्रियंका कृष 4 में एक्टर की बीवी प्रिया मेहरा के रोल में ही नज़र आएंगी.
टाइम ट्रैवल पर बेस्ड होगी कृष 4!
कृष 4 को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स से कहा जा रहा है कि कहानी एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स : एंडगेम से इंस्पायर्ड होगी.इस बार फिल्म की कहानी टाइम ट्रैवल पर बेस्ड होगी.फिल्म में ऋतिक रोशन ट्रिपल रोल में होंगे. जहां कोई मिल गया है में एक्टर सिंगल रोल में दिखाई दिए थे.वहीं कृष और कृष 3 में वो डबल रोल में दिखाई दिए थे.अब कृष 4 में एक्टर ट्रिपल रोल में दिखाई देंगे.
कृष 4 में दिखेगी ये कास्ट!
बताया जा रहा है कि कृष को अलग अलग समय सीमाएं से ले जाते हुए आगे बढ़ाया जाएगा.ये एक टाइम ट्रैवल स्टोरी होगी, जिसमें अतीत, वर्तमान और भविष्य की घटनाएं जुड़ी होंगी.सोर्स के मुताबिक़ फिल्म में परिवार की कहानी और रिश्ते भी दिखाए जाएंगे.खबरें हैं प्रीति जिंटा की भी कृष 4 में वापसी होगी.जो कोई मिल गया से ही इस फ्रैंचाइज के साथ जुड़ी हैं.इसके अलावा इसमें रेखा भी वापसी करेंगी. रेखा इस फ्रैंचाइज के साथ पहले पार्ट से ही जुड़ीं हैं. फिल्म में विवेक ओबेरॉय के भी होने की खबरें भी हैं. वो कृष 3 में विलेन के रोल में नज़र आए थे. ऐसे में ऋतिक और विवेक बीच फिर से ज़ोरदार भिड़त देखने को मिलेगी.
कृष 4 का डायरेक्शन करेंगे रितिक!
बता दें कि ऋतिक रोशन कृष 4 के ज़रिए डायरेक्शन के तौर पर पहली बार काम करने जा रहे हैं.कृष के चौथे पार्ट को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन ने ख़ुद के कंधों पर ले ली है.फ़िलहाल एक्टर व़ॉर 2 पर काम कर रहे हैं.ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ होगी.वहीं वॉर 2 की रिलीज़ से पहले ऋतिक ने कृष 4 के ज़रिए फैंस के क्रेज़ को बड़ा दिया है.बताया जा रहा है की ऋतिक रोशन की कृष 4 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस करेंगे.वहीं राकेश रोशन भी इस फिल्म के co प्रोड्यूसर है.आदित्य चोपड़ा ने ही ऋतिक को कृष 4 को डायरेक्ट करने के लिए मनाया है.जल्द ही ऋतिक और आदित्य चोपड़ा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की जोड़ी के तौर पर काम करते नज़र आएंगे.
कृष 4 में होगी जादू की एंट्री!
कृष 4 का प्रोडक्शन वर्क साल भर से चल रह रहा हैं.फिल्म की Script भी तैयार हो चुकी है.खबरों की मानें तो ये फिल्म साल 2026 में फ्लोर पर जाएगी। इतना ही नहीं ये भी सुनने में आ रहा है कि इस पिक्चर में एक बार फिर जादू की वापसी होगी. 22 साल पहले वो कोई मिल गया में दिखा था. जादू का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. अब कृष 4 में जादू की एंट्री से धमाल मचने वाला है. फैंस भी कृष 4 में जादू को देखने के लिए काफी एक्साइटेट होने वाले हैं.