Allu Arjun - Atlee की फिल्म में Priyanka Chopra की एंट्री, हाथ लगी साउथ की एक और बड़ी फिल्म !
बता दें कि भले ही ये साफ़ हो गया हो की प्रियंका अल्लू अर्जुन के साथ काम नहीं कर रही हैं। लेकिन कुछ रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एटली प्रियंका को सलमान खान के अपोज़िट फिल्म में कास्ट करने की सोच रहे थे । दरअसल अल्लु अर्जुन से पहले एटली सलमान के साथ एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। काफी दिनों से मीडिया के गलियारों में ऐसी ख़बरें आ रही हैं की प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दे सकती हैं। इस ख़बर ने फिल्म इंडस्ट्री ने हलचल मचा दी थी । प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही साउथ के जाने माने डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म साइन की है। वहीं इस बीच सुनने में आ रहा था की प्रियंका चोपड़ा अल्लू अर्जुन के साथ भी फिल्म कर रही है।
क्या अल्लू अर्जुन संग फिल्म कर रहीं प्रियंका ?
वहीं अब एक न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस ने इस ख़बर पर रिएक्ट करते हुए इसे अफ़वाह बताया है। प्रियंका चोपड़ा ने अल्लू अर्जुन के साथ कोई फिल्म साइन नहीं की है। सूत्र ने बताया की - अल्लू अर्जुन स्टारर और एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. जब से यह प्रोजेक्ट सार्वजनिक हुआ है, तब से कई नामों के इसके साथ जुड़ने की अफवाहें उड़ी हैं. प्रियंका चोपड़ा का नाम भी चर्चा में है, लेकिन वह कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहीं. इससे जुड़ी सभी रिपोर्ट महज अटकलें हैं."
सलमान के साथ दिखाई देतीं प्रियंका !
बता दें कि भले ही ये साफ़ हो गया हो की प्रियंका अल्लू अर्जुन के साथ काम नहीं कर रही हैं। लेकिन कुछ रिपोट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एटली प्रियंका को सलमान खान के अपोज़िट फिल्म में कास्ट करने की सोच रहे थे । दरअसल अल्लु अर्जुन से पहले एटली सलमान के साथ एक फिल्म बनाने का प्लान कर रहे थे ।हालांकि अब ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। इसी फिल्म के लिए प्रियंका का नाम सामने आया था । लेकिन मीडिया के गलियारों में काफी दिनों से रुमर्स उड़ रहे थे की एटली अल्लु अर्जुन के साथ प्रियंका को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। कहना ग़लत नहीं होगा की पीसी के हाथ से एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई है।
भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में प्रियंका !
बता दें कि इन दिनों प्रिंयका चोपड़ा एस .एस राजा मौली की फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले ही ओडिशा में एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग की थी । इस फिल्म में प्रियंका साउथ सुपरस्टार महेब बाबू के साथ नज़र आएंगी। वहीं फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमरण भी अहम रोल में नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि इस जंगल एडवेंचर फिल्म में महेब बाबू भगवान हनुमान से प्रेरित किरदार में नज़र आएँगे। वही ऐसा कहा जा रहा है की प्रियंका इस फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आ सकती है ।
बताया जा रहा है की फिल्म में प्रिंयका हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स करती नज़र आएंगी। इतना ही नहीं वो फिल्म में महेश बाबू के साथ भी एक्शन करती दिखाई देंही। एस एस राजा मौली के इस प्रोजेक्ट को 900 से 1000 करोड़ के बीच में बनाया जा रहा है। बता दें कि राजा मौली बाहुबली 2 और आरआरआर जैसी फ़िल्में भी बना चुके हैं। ये दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में एक हैं। ऐसे में उनकी इस नई फिल्म से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
6 साल बाद भारतीय फिल्मों में प्रियंका की वापसी !
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है। साल 2019 में आई द स्काई इज़ पिंक के बाद अब प्रिंयका 6 साल बाद फिर से भारतीय फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। काफी दिनों से एक्ट्रेस अपने हॉलीवुड क़रियर पर फ़ोकस रही है, कुछ महीनों पहले एक्ट्रेस ने citadel सीज़न 2 की शूटिंग पूरी की थी । वहीं अब प्रियंका भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में एक एस एस राजा मौली के साथ काम करने जा रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा के नए प्रोजेक्ट !
बात करें प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फ़िल्मों की तो एक्ट्रेस एक और बॉलीवुड की फ़िल्म कर रही हैं। एक्ट्रेस जल्द ही जी ले रहा नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ़ अहम रोल में नज़र आएँगी। फरहान अख़्तर के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म की शूटिंग इस साल के लास्ट से शुरू होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस कई ह़ॉलिवुड प्रोजेक्ट में नज़र आएँगी । वो The bluff और head of state नाम की फिल्म में नजर आएंगी।