Advertisement

खून से लथपथ दिखीं Priyanka Chopra, Actress की हालत देख डर गए Fans !

प्रियंका चोपड़ा की खून से लथपथ फ़ोटोज़ देखकर फैंस परेशान हो गए हैं। कोई पूछ रहा है की वो ठीक तो हैं तो कोई ये सवाल कर रहा है की आख़िर ये कौनसी मूवी का सीन है।एक्ट्रेस के फैंस ने अंदाजा लगा लिया है की ये फ़ोटो उनकी किसी नई फ़िल्म का है।बता दें कि प्रियंका इनदिनों द बल्फ नाम की फ़िल्म शूटिंग कर रही है। फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा जमकर एक्शन करती नज़र आएँगी।
खून से लथपथ दिखीं Priyanka Chopra, Actress की हालत देख डर गए Fans !

ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली प्रियंका चोपड़ा की सोशल मीडिया पर इस वक़्त कुछ फ़ोटोज़ काफ़ी ज़्यादा वायरल हो रही हैंइन फ़ोटोज में प्रियंका चोपड़ा  खून से लथपथ हालत में दिख रही हैं एक्ट्रेस ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फ़ोटोज़ शेयर की हैं जिसमें उनका चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है एक्ट्रेस की ये फ़ोटो देख फैंस परेशान हो गए हैं सोशल  मीडिया पर प्रियंका के फैंस पूछ रहे हैं की आख़िर एक्ट्रेस की ये हालत कैसे हो गईसोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई हैप्रियंका की खून से लथपथ फ़ोटोज़ को देख इंटरनेट पर हल्ला मच गया हैएक यूजर ने लिखा - किसने मारा आपको 


वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - ध्यान रखो रानी 


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ओह तेरी ये क्या हो गया 


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ये कौनसी मूवी की शूटिंग है 


वहीं एक और यूज़र ने लिखा - कोई बताएगा ये कौनसी मूवी का सीन है 


इतना ही नहीं एक और यूज़र  ने लिखा - कैसी हो ठीक होना ??


बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की खून से लथपथ फ़ोटोज़ देखकर फैंस परेशान हो गए हैं कोई पूछ रहा है की वो ठीक तो हैं तो कोई ये सवाल कर रहा है की आख़िर ये कौनसी मूवी का सीन हैएक्ट्रेस के फैंस ने अंदाजा लगा लिया है की ये फ़ोटो उनकी किसी नई फ़िल्म की हैबता दें कि प्रियंका इनदिनों द बल्फ नाम की फ़िल्म शूटिंग कर रही है फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा जमकर एक्शन करती नज़र आएँगीइस फ़िल्म के सेट से वो फ़ोटोज़ शेयर करती ही रहती हैं कुछ दिनों पहले भी एक्ट्रेस ने खून से लथपथ फ़ोटोज़ शेयर की थीबता दें कि प्रियंका की ह़ॉलिवुड फ़िल्म द बल्फ लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैइस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ Karl Urban , Ismael Cruz Cardova भी जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नज़र आएँगे



बता दें कि इस फ़िल्म के अलावा प्रियंका चोपड़ा एक और एक्शन फ़िल्म Head of State कर रही हैं जिसमें वो जॉन सीना और Idris Elba के साथ नज़र आएँगीइस फिल्म को लेकर भी गजब का बज बना हुआ है प्रियंका इस वक्त सुपर बिजी हैं उनके पास फिलहाल कई सारी फिल्में हैं इन फिल्मों के अलावा वो Sheela, Ending Things , Citadel 2, Cowboy Ninja Viking जैसी हॉलिवुड फिल्मों में काम कर रही हैंहॉलीवुड के अलावा प्रियंका ब़ॉलीवुड में भी एक फिल्म कर रही हैं एक्ट्रेस जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले रहा नाम की फिल्म करने वाली हैंजो की रोड ट्रिप बेस्ड होगी,इस फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैंजो की साल 2025 में रिलीज होगी

Advertisement
Advertisement