Kangana Ranaut को पंजाबी सिगंर Jasbir Jassi ने दी धमकी, बोलीं- मेरी गाड़ी में शराब पीकर…
कंगना कभी किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फँस जाती हैं। तो कभी वो कृषि क़ानूनों को वापस लाने की बात बोलकर ख़ुद को ट्रोल करवा लेती हैं। इतना ही नहीं कंगना कई बार पंजाब को लेकर भी बयान बाज़ी कर चुकी हैं।कंगना के कुछ बयानों से तो उनकी पार्टी बीजेपी ने भी अपना पल्ला जाड़ लिया है और एक्ट्रेस के बयानों को उनका निजी बयान बता चुकी हैं।इतना ही नहीं कंगना को पार्टी की तरफ़ से सख़्त हिदायत तक दी गई है की वो सोच समझकर बयान दे।अब कंगना अपने विवादित बयानों की वजह से पंजाबी सिंगर के निशाने पर आ गई हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। बीते कई दिनों से कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से चर्चाओं का विषय बनी हुईं हैं। अपने बेबाक़ अंदाज के लिए जानी जाने वाली कंगना रनौत कई बार विवादित बयान देकर अपनी फ़ज़ीहत करवा कर लेती हैं। कंगना कभी किसान आंदोलन पर बयान देकर बुरी फँस जाती हैं। तो कभी वो कृषि क़ानूनों को वापस लाने की बात बोलकर ख़ुद को ट्रोल करवा लेती हैं। इतना ही नहीं कंगना कई बार पंजाब को लेकर भी बयान बाज़ी कर चुकी हैं।कंगना के कुछ बयानों से तो उनकी पार्टी बीजेपी ने भी अपना पल्ला जाड़ लिया है और एक्ट्रेस के बयानों को उनका निजी बयान बता चुकी हैं।इतना ही नहीं कंगना को पार्टी की तरफ़ से सख़्त हिदायत तक दी गई है की वो सोच समझकर बयान दे।
पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगना को दी धमकी !
अब कंगना अपने विवादित बयानों की वजह से पंजाबी सिंगर के निशाने पर आ गई हैं।दरअसल दिल ले गई कुड़ी और लौंग दा लश्कारा जैसे सुपरहिट गानों के सिंगर जसबीर रस्सी ने कंगना को खुलेआम धमकी दे दी है।जसबीर जस्सी जैसे ने कंगना रनौत को पंजाब के बारे में बुरा-भला कहने के ख़िलाफ़ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो उनके राज्य यानि पंजाब के बारे में बुरीं बातें करती रहेंगी तो वो उन्हें बेनक़ाब कर देंगे।
बता दें कि पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगना तो धमकी देते हुए कहा की - इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे ऐसा करना बंद कर दें। मैं अब यह कहने के लिए मजबूर हूं क्योंकि वह पंजाब को बहुत ज्यादा निशाना बना रही हैं। एक बार वह दिल्ली में मेरी कार में मेरे और एक फीमेल फ्रेंड के साथ शराब पीकर बैठी थीं और उनका खुद पर कोई कंट्रोल नहीं था। उन्होंने जितनी शराब और ड्रग्स का सेवन किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी और ने किया होगा। अगर वह पंजाब के बारे में बात करना बंद नहीं करती हैं, तो मैं उनकी सभी कहानियों को सबके सामने खोल कर रख दूंगा।
कंगना के इस बयान पर मचा बवाल !
तो देखा आपने पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगना को खुलेआम धमकी दे डाली है की अगर वो पंजाब पर निशाना साधना बंद नहीं करेंगी तो वो कंगना की सारी कहानियाँ सबके सामने खोलकर कर रख देंगे।अब जसबीर जस्सी किन कहानियों को खोलने की धमकी दे रहे हैं ये तो हम नहीं जानते। लेकिन सिंगर के इस बयान ने बॉलीवुड गलियारों में हंगामा मचा दिया है।अब चलिए आपको बताते हैं की आख़िर कंगना ने पंजाब को लेकर ऐसा क्या कह दिया।जिसकी वजह से सिंगर जसबीर जस्सी को इस क़दर ग़ुस्सा आ गया की उन्होंने कंगना को सीधा - सीधा धमकी ही दे डाली।
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने हिमाचल में एक रैली को संबोधित करते हु्ए पंजाब को लेकर विवादित बयान दे दिया था।कंगना ने कहा था की पड़ोसी राज्य पंजाब में नशे की लत है और राज्य के युवा शराब के आदी हैं। जबकि हिमाचल इसके बिल्कुल उलट है। उन्होंने हिमाचल के युवाओं से पंजाब के लोगों से प्रभावित न होने का भी आग्रह किया था । अब पंजाबी सिंगर जसबीर को एक्ट्रेस का ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने कंगना को सबसे ज़्यादा ड्रग्स का सेवन करने वाला बता दिया, साथ ही कंगना को धमकी दे दी की अगर वो चुप नहीं हुईं तो उनकी सारी कहानियाँ सबके सामने खोलकर रख देंगे।
विवादों में फंसी इमरजेंसी !
बता दें कि कंगना रनौत विवादित बयानों के अलावा अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से भी चर्चाओं में बनी हुईं हैं।दरअसल कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थीं।लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन ना मिल पाने की वजह से उनकी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही है। सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म में 13 कट लगाने की बात कही है। दरअसल फ़िल्म के कुछ सीन्स का जमकर विरोध हो रहा है।सिख समुदाय के लोग भी कंगना की फ़िल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। सिख समुदाय का कहना है की इस फ़िल्म से उनकी भावनाएँ आहत होगी और राज्य में अशांति फलेगी।बताते चलें की कंगना फ़िल्म इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी। इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ एक्ट्रेस ने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी की धमकी पर कंगना किस तरह से रिएक्ट करती हैं। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ