Pushpa 2 ने बिगाड़ा Varun Dhawan की Baby John का Game, कर दिया बुरा हाल !
बता दें कि वरुण धवन ने रिलीज़ से पहले अपनी इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन किया था, कई जगहों पर एक्टर ने बेबी जॉन को प्रमोट किया था । ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी की वरूण की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। लेकिन पहले दिन ऐसा होता नहीं दिखा है। दरअसल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल कर दिया है। पुष्पा 2 कि वजह से वरूण की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है।

बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन काफ़ी दिनों से अपनी फ़िल्म बेबी जॉन की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, फाइनली एक्टर की ये फ़िल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके बॉक्स ऑफिस collection का। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको की वरूण की फ़िल्म बेबी जॉन ने तीसरे दिन कितने करोड़ों का कारोबार किया है।
बता दें कि वरुण धवन ने रिलीज़ से पहले अपनी इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन किया था, कई जगहों पर एक्टर ने बेबी जॉन को प्रमोट किया था । ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी की वरूण की बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। लेकिन पहले दिन ऐसा होता नहीं दिखा है। दरअसल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल कर दिया है। पुष्पा 2 कि वजह से वरूण की फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है।
मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की बेबी जॉन ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन लगभग 3.65 करोड़ रूपये की कमाई की है। जबकि इसी दिन पुष्पा 2 ने बेबी जॉन से काफ़ी ज़्यादा कमाई की है। पुष्पा 2 ने 23वे दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया है। जो की बेबी जॉन से कहीं ज़्यादा है। इसी से पता चल रहा है की पुष्पा 2 के आगे बेबी जॉन का बुरा हाल हो गया है। बेबी जॉन को एटली कुमार ने प्रोडयूस किया है। जिन्होंने पिछले साल जवान जैसी blockbuster फ़िल्म को डायरेक्ट किया था । 180 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म बेबी जॉन के दिन पहले दिन के आँकड़े बेहद ही कम है। ऐसे में ये फ़िल्म अपने बजट को भी वसूल पाएगी या नहीं ये कहना फ़िलहाल मुश्किल है। बता दें कि बेबी जॉन में वरण धवन के साथ Kreeti Suresh और Wamiqa gabbi अहम रोल में नज़र आईं हैं । Mass Audience के लिए बनी इस फ़िल्म में जमकर एक्शन देखने को मिला है। लेकिन पुष्पा 2 के सामने ये टिकती हुई नहीं दिख रही है
बात करे पुष्पा 2 की तो 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। पुष्पा 2 के सामने कोई फ़िल्म नहीं टिक पा रही है। रिलीज़ के इतने दिनों बाद भी अल्लू अर्जुन की इस फ़िल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है लोग अभी भी इस फ़िल्म को देखने थियेटर जा रहे हैं। इस बार पुष्पा नैशनल से इंटरनैशनल क्या हुआ , इसने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 में बेहद ही शानदार काम किया है, एक्टर की दमदार एक्टिंग से लेकर power packed एक्शन तक अल्लू अर्जुन ने सभी को इमप्रेंस कर दिया है। एक्टर की performance देखकर लोग ये तक रह रहे हैं की पुष्पा 2 के लिए भी अल्लू अर्जुन को नैशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फाहाज फाजिल को भी काफी पसंद किया जा रहा है ।
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल , तेलुगु , मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है। 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ने ना सिर्फ़ अपनी लागत वसूल ली है, बल्कि खूब मुनाफ़ा भी कमा रही है । लेकिन पुष्पा 2 ने वरूण धवन की बेबी जॉन का हाल बे हाल कर दिया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बेबी जॉन आने वाले दिनों में पुष्पा 2 का सामना कर पाती है या नहीं।