Pushpa 2 USA Advance Booking: फिल्म ने विदेशों में गाड़े झंडे, छा गए Allu Arjun
पुष्पा 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फ़िल्म है, जबसे फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, उसके बाद से ही फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए बेक़रार हैं, साल 2021 में पुष्पा के पहले पार्ट ने वो कमाल किया था की फैंस पुष्पा के लिए पागल हो गए थे। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ लोगों का दिल जीतने में भी कोई अकसर नहीं छोड़ी थी। अब पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आने वाली है।
पुष्पा 2 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ये इस साल की मोस्ट अवेटिड फ़िल्म है। जबसे फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, उसके बाद से ही फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए बेक़रार हैं, साल 2021 में पुष्पा के पहले पार्ट ने वो कमाल किया था की फैंस पुष्पा के लिए पागल हो गए थे। पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ लोगों का दिल जीतने में भी कोई अकसर नहीं छोड़ी थी। अब पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी लेकर आने वाली है।
अब को भारत में रिलीज़ होने पर अभी कुछ दिन बाक़ी है , वहीं विदेशों में ये फ़िल्म एक दिन पहले रिलीज़ होगी,दरअसल जहां भारत में पुष्पा 2,5 दिसंबर को थियेटर्स पर दस्तक देगी। वहीं विदेशों में ये फ़िल्म 4 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है । भारत में अभी तक फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरु नहीं हुई है, लेकिन USA में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है । USA में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ने कमाल कर दिया है। फ़िल्मों की टिकटों की बिक्री को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि पुष्पा 2 जल्द ही आरआरआर और जवान को पीछे छोड़ सकती है।
दरअसल सोशल मीडिया पर ट्रेड ट्रैकर बॉक्स ऑफिस की ओर से पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की है, venky Box Office ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा की - फिल्म के 50008 टिकट्स बिक चुके हैं, जिसके बाद इसका कलेक्शन 1,383,949 डॉलर (11.66 करोड़ रुपए) पहुंच गया है। इसे USA में 900 लोकेशंस के साथ 3420 शोज मिले हैं।नॉर्थ अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं, जिसके बाद इसकी कमाई 1.45 मिलियन डॉलर (12 करोड़) पहुंच गई। जबकि इसकी रिलीज में 10 दिन बाकी है।’
बता दें कि पुष्पा 2 ने रिलीज़ से पहले ही USA में एडवांस बुकिंग के ज़रिए 12 करोड़ की कमाई कर डाली है,जबकि इस फ़िल्म को अभी भी रिलीज़ होने में टाइम है। बता दें कि जवान और आरआरआर ने नॉर्थ अमेरिका में अलग-अलग 15 मिलियन डॉलर करीब 126 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
बता दें कि पुष्पा 2 को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी देखने को मिल रही है की फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली हैं 500 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपनी लागत से ज़्यादा पैसा वसूल लिया है । बता दें कि फ़िल्म में अल्लु अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में नज़र आएँगे। इसके अलावा फ़िल्म में Sri leela का आइटम नंबर भी होगा
पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फ़िल्म है, जोकि रिलीज़ के बाद भी काफ़ी चर्चा में रहने वाली है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था।फ़िल्म ने ये आँकड़ा तब पार किया था। जब देशभर में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी। हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा 2 रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने की उम्मीद लगाई जा रही है । पुष्पा 2 के रिलीज होते ही बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फ़िल्मों के रिकॉर्ड चकना चूर होने वाले हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने करोड़ों का कारोबार करेगी।