Advertisement

Pushpa 2 X Reactions: Allu Arjun की फिल्म देख Fans के उड़े होश, बोले - टाइफून आ गया

अब अल्लू अर्जुन फ़िल्म के दूसरे पार्ट के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। जहां फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, वहीं फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद थियेटर्स में पब्लिक की भीड़ उमड़ चुकी है, लोग सुबह सुबह इस फ़िल्म को देखने थियेटर जा रहे हैं। फ़िल्म दिखाने के बाद कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के ज़रिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं
Pushpa 2 X Reactions: Allu Arjun की फिल्म देख Fans के उड़े होश, बोले - टाइफून आ गया
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म पुष्पा 2 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है । इस फ़िल्म को लेकर लोगों में काफ़ी दिनों से क्रेज़ देखने को मिल रहा है, फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज़ हुआ था, जो की काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था । वहीं अब अल्लू अर्जुन फ़िल्म के दूसरे पार्ट के ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। जहां फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए  कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं, वहीं फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद थियेटर्स में पब्लिक की भीड़ उमड़ चुकी है, लोग सुबह सुबह इस फ़िल्म को देखने थियेटर जा रहे हैं। 

फ़िल्म दिखाने के बाद कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के ज़रिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं, अगर आप लोग फ़िल्म देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले एक बार लोगों के रिएक्शन देख लें और ये जाने की सोशल मीडिया पर लोग फ़िल्म को लेकर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं। फ़िल्म की रिलीज़ के बाद लोगों को सबसे ज़्यादा इसके रिएक्शन का ही इंतज़ार रहता है । तो चलिए बताते हैं आपको की पुष्पा 2 को देखने के बाद सोशस मीडिया पर इसे कैसे रिएक्शन मिल रहे हैं। 

जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकउांट पर लिखा - OneWordReview...पुष्पा2: मेगा-ब्लॉकबस्टर।
रेटिंग: 4.5 Stars वाइल्डफायर एंटरटेनर... हर तरह से ठोस फिल्म... #अल्लूअर्जुन के लिए सभी पुरस्कार सुरक्षित रखें, वह शानदार है... #सुकुमार एक जादूगर है... #बॉक्सऑफिस टाइफून आ गया है। 

वहीं एक्स पर एक यूज़र ने लिखा - अल्लू अर्जुन - गॉड लेवल परफॉर्मर अगला राष्ट्रीय पुरस्कार लोड हो रहा है

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - दोस्तों, #Pushpa2 एक शुद्ध सिनेमा है, जो आपको बांधे रखता है। यह 3 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म है लेकिन मुझे पता ही नहीं चला कि फिल्म कब खत्म हो गई। रात के 2:00 बजे हैं, मैं फिल्म देखकर निकल रहा हूं और मेरे चेहरे पर अभी भी चमक है। पुष्पा 2 एक ब्लॉकबस्टर है!

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - एक हाई वोल्टेज कहानी के बाद, फिल्म एक दिल दहला देने वाले नोट पर समाप्त होती है और फिर कुछ भयानक होता है Pushpa2 निश्चित रूप से सभी प्रचार के लायक है। मैं इसे 5 में से 4 अंक दे रहा हूँ

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - Pushpa2 एक शालीनता से पैक की गई कमर्शियल एंटरटेनर है, जिसका पहला हाफ और दूसरा हाफ अच्छा है, जिसकी शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन आखिरी घंटे में इसकी गति काफी कम हो गई।अल्लू अर्जुन इसमें फिर से बिल्कुल शानदार हैं और एक बार फिर साबित करते हैं कि वह भारत भर में सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक क्यों हैं। वह सभी प्रशंसा के पात्र हैं।'फिल्म भले ही पूरी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हो, लेकिन अल्लू अर्जुन के शानदार प्रदर्शन के कारण यह एक अच्छी व्यावसायिक मनोरंजन फिल्म बन गई है, जो देखने लायक है।

तो देखा आपने जहां ज़्यादातर लोंगों को ये फ़िल्म पसंद आ रही है। वहीं कुछ लोगों को पुष्पा 2 बहुत ज़्यादा अच्छी नहीं लगी है । इस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है, लोगों का कहना है की एक्टर का एक और नैशनल अवार्ड पक्का है । वहीं फ़िल्म में फहाद फासिल ने भी अपने दमदार किरदार से सभी को एक बार फिर से चौंका दिया है । फ़िल्म में रश्मिका ने भी अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है । 

बता दें कि पुष्पा 2 को 500 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाकर तैयार किया है। मेकर्स ने फ़िल्म के कई सीन्स पर पानी की तरह पैसा बहाया है । फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ऐसा दावा किया जा रहा था की इसने non theatrical राइस्ट के ज़रिए पहले ही 1000 करोड़ की कमाई कर अपने बजट की लागत निकाल ली है । फ़िल्म ने एडवांस बुकिंग के जरीए भी करोड़ों का कारोबार कर लिया है। फ़िल्म ने विदेशों में भी सफलता के झंडे गाड़ना शुरु कर दिया है। उम्मीद लगाई जा रही है की ये फ़िल्म पहले दिन 250 करोड़ से लेकर 300 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। इस फ़िल्म का बीते 2.5 साल से इंतज़ार किया जा रहा था.,यही वजह है की लोगों में पुष्पा 2 को लेकर ग़ज़ब की दीवानगी देखने को मिल रही है । फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही जो भौकाल मचाया है वो उसे देख बॉलीवुड वालों के भी होश उड़ वाले हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कौन कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है । वैसे आपका इसखबर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ
Advertisement
Advertisement