Pushpa Actor Allu Arjun को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला !
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है की 4 दिसंबर को फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी । जिसके एक महिला की नौज हो गई थी । 35 साल की उम्र की इस महिला के साथ उनके पति और बच्चे भी संध्या थिएटर गए थे । लेकिन एक्टर को अचानक देख फैंस की भीड़ आपे से बाहर हो गई थीं। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था। लेकिन भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे ।
इस मामले को लेकर अ्ललू अर्जुन और तीन थिएटर प्रबंधक पर केस दर्ज किया गया था । वहीं अब हैदराबाद पुलिस ने इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है की अल्लू अर्जुन को इस मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun has been brought to Chikkadpally police station in Hyderabad for questioning in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
(Outside visuals from the police station) pic.twitter.com/aFfbKeMbCI
अल्लू अर्जुन ने किया 25 लाख देने का वादा
बता दें कि अल्लू अर्जुन ने इस मामले को लेकर अपना दुख भी ज़ाहिर किया था, साथ ही एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था ।जिसमें एक्टर ने कहा था की वो और उनकी पुष्पा की टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता के साथ खड़ी रहेगी। एक्टर ने परिवार को मदद के तौर पर 25 लाख रूपये देने का ऐलान भी किया था।
अल्लू अर्जुन ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था -"संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस अकल्पनीय कठिन वक्त में मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं. मैं परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी मदद करने के लिए हर मुम्किन मदद करने के लिए तैयार हूं."
वहीं अल्लू अर्जुन ने वीडियो शेयर करते हुए 25 लाख रूपये देने की बात कही है। एक्टर ने वीडियो में कहा की - "पुष्पा टीम की ओर से, हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं. हम समझते हैं कि कोई भी लफ्ज या काम कभी भी आपके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है. हम भावनात्मक रूप से आपके साथ खड़े हैं और इस कठिन वक्त में आपका सपोर्ट करने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करेंगे। "सद्भावना के तौर पर मैं परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देना चाहता हूं. इसके अलावा, हम घायल सदस्यों की देखभाल करने के लिए इलाज का ध्यान रखेंगे. यह दिखाने का हमारा तरीका है कि हम आपके लिए हैं, खासकर परिवार के बच्चों के लिए."
बता दें कि 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपने परिवार के साथ हैदराबाद में संध्या थियेटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर में पहुँचे थे । इस दौरान एक्टर को देख भीड़ बेक़ाबू हो गई थी । भीड़ की वजह से महिला और उसका बेटा बेहोश हो गए थे, बाद में इन्हें अस्पताल लेकर जाया गया,वहां महिला की मौत हो गई और उसके बेटे की हालत गंभीर थी जिसे अस्पलात में भर्ती कराया गया था।