Kangana Ranaut पर Rahul Gandhi के जीजा Robert Vadra ने साधा निशाना, कही ऐसी बात !
फ़िल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कह दिया था की वहाँ रेप और हत्याएं हो रही थी।आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही थी।कंगना ने अपने बान पर काफ़ी कुछ कहा था।जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुई थी। पूरा विपक्ष कंगना के ख़िलाफ़ खड़ा हो गया था।ख़ुद उनकी पार्टी बीजेपी ने भी उनसे कन्नी काट ली थी और इसे कंगना का निजी बयान बताया था। इतना ही नहीं पार्टी के आलाकमान ने कंगना को सख़्त हिदायत तक दे दी है की आगे से वो इस तरह के बयान से बचे।
बीजेपी सासंद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से विवादों में फंसी हुई है। जहां एक तरफ़ उनकी फ़िल्म इमरजेंसी का विरोध हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ कंगना किसान आंदोलन पर बयान देकर अपनी फ़ज़ीहत करवा चुकी हैं। दरअसल हाल ही में फ़िल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना ने किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कह दिया था की वहाँ रेप और हत्याएं हो रही थी।आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही थी।कंगना ने अपने बान पर काफ़ी कुछ कहा था।जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुई थी। पूरा विपक्ष कंगना के ख़िलाफ़ खड़ा हो गया था।ख़ुद उनकी पार्टी बीजेपी ने भी उनसे कन्नी काट ली थी और इसे कंगना का निजी बयान बताया था। इतना ही नहीं पार्टी के आलाकमान ने कंगना को सख़्त हिदायत तक दे दी है की आगे से वो इस तरह के बयान से बचे।
कंगना रनौत पर रॉबर्ट वाड्रा ने साधा निशाना !
कंगना के बयान पर जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी कंगना के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और मोदी सरकार पर तंज कस चुके हैं।वहीं अब राहुल गाँधी के जीजा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी सासंद कंगना रनौत पर निशाना साधा है।दरअसल रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना के किसानों के विरोध में गई टिप्पणी पर तंज कसा है।रॉबर्ट ने कहन है की कंगना को महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए और वो संसद में रहने के लायक़ नहीं है।रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी बात करते हुए कहा की - कंगना रानौत एक महिला हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वो संसद में रहने के लायक नहीं हैं। वो पढ़ी-लिखी नहीं हैं। मुझे लगता है कि वो लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं। वो केवल अपने बारे में सोचती हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा की - - कंगना को महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए। मेरी अपील है कि पूरा देश एक साथ आए और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आगे बढ़े। सभी राजनीतिक दलों को इसे संबोधित करने के लिए एक साथ आना चाहिए।
अब चलिए बताते हैं आपको की कंगना रनौत ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा था जिसकी वजह से बवाल मच गया है।कंगना ने इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कहा था - आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे।इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं.
अब कंगना के इसी बयान पर बयान बवाल मचा हुआ है।वैसे बीजेपी ने कंगना के इस बयान से ख़ुद को अलग कर लिया है।दरअसल कंगना के बयान पर विपक्ष ने हल्ला बोलना शुरू किया तो पार्टी ने अपनी सांसद का बचाव करने की जगह उन्हें ही चेतावनी दे डाली।पार्टी ने कहा है की - बीजेपी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है, पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस तरह के कोई बयान भविष्य में न दें, भारतीय जनता पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' और सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत संकल्पित है
बात करें कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी की तो ये फ़िल्म 6 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।इस फ़िल्म पर विवाद भी हो रहा है। सिख समुदाय फ़िल्म को बैन करने की माँग कर रहा है।सिखों का कंगना है की इस फ़िल्म में सिखों को ग़लत तरह पेश किया गया है।उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की गई है।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएँगी।फ़िल्म में काम करने के साथ साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।