Advertisement

Rahul Gandhi ने हिंदू धर्म का किया अपमान, Paresh Rawal ने उधेड़ डाला

एक बार फिर से राहुल गांधी ने संसद में जमकर हंगामा किया । पवित्रा के प्रतीक उसी कमल फूल को हिंसक बताकर राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदू धर्म का अपमान किया ।ये सभी जानते हैं की बीजेपी का चुनाव चिन्न कमल हैं और राहुल गांधी मोदी विरोधी में इस कदर बौखला गए की उन्होंने कमल का अपमान कर दिया
Rahul Gandhi ने हिंदू धर्म का किया अपमान, Paresh Rawal ने उधेड़ डाला

कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी कई बार हिंदू धर्म पर बयान विवादित बयान देकर बुरे फँस गए हैं कुछ दिनों पहले उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बता दिया थावहीं अब एक बार फिर से  राहुल गांधी ने संसद में जमकर हंगामा किया था पवित्रा के प्रतीक उसी कमल फूल को हिंसक बताकर राहुल गांधी ने एक बार फिर से हिंदू धर्म का अपमान किया थाये सभी जानते हैं की बीजेपी का चुनाव चिन्न  कमल हैं और राहुल गांधी मोदी विरोधी में इस कदर बौखला गए की उन्होंने कमल का अपमान कर दियाराहुल गांधी ने कहा की -  हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।


अब जिस तरह से राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसने के बहाने कमल का अपमान किया है उसकी वजह से वो निशाने पर आ गए हैं बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने राहुल गांधी के बयान पर उन्हें करारा जवाब दिया हैपरेश रावल ने अपने X अकाउंट पर लिखा की - क्या ये सच है कि राजीव का मतलब भी कमल होता है ?



बता दें कि भारत के पूर्व प्राइम मिनिस्टर  और राहुल गांधी के पिता का नाम राजीव गांधी है।अब परेश रावल ने राहुल को यही याद दिलाया है की कमल का अपमान करके उन्होंने  राजीव नाम का भी अपमान किया है। क्योंकि राजीव का मतलब कमल भी होता है।अब जिस तरह से परेश रावल ने राहुल गांधी को लताड़ा है। उसपर लोग भी तरह तरह की बातें कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा की - बिलकुल सही कहा


वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा की - श्रीमान जी आपके शब्द का मतलब ईश्वर है, राहुल शब्द का मतलब

कुशल, निडर, सक्षम और सहनशील होता है, लेकिन है एक दम इसका उल्टा.


इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - Shayad hota hoga isiliye aap aisa sawal kar rahe ho.


वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - sau taka satya vachan.


इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की -भले ही नाम राजीव है लेकिन कर्म बहुत ही कीचड़ जैसे है।


तो देखा आपने लोग भी राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से बुरे फँसे हो। इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार अपनी फ़ज़ीहत करवा चुके हैं।मोदी विरोध में राहुल गांधी शायद ये भूल जाते हैं की वो क्या बोल रहे हैं। कभी मोदी सरकार पर भड़ास निकालते हुए वो सरकार द्वारा जारी किए बजट को हलवा बता देते हैं। तो कभी संसद में शिव की बारात और महाभारत के चक्रव्यूह का ज़िक्र कर लोगों के निशाने पर आ जाते हैं।वैसे जिस तरह से परेश रावल ने राहुल गांधी को जवाब दिया है। उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। 

Advertisement
Advertisement