Advertisement

Rajpal Yadav ने हिंदुओं से मांगी माफ़ी, दीवाली पर दिए बयान से मचा था बवाल !

राजपाल यादव ने न केवल वीडियो को डिलीट किया, बल्कि लोगों से उनकी भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी। वीडियो में अभिनेता हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।अनीस बज्मी के डायरेक्शन में तैयार फिल्म "भूल भुलैया" का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा हुआ है।

Rajpal Yadav ने हिंदुओं से  मांगी माफ़ी, दीवाली पर दिए बयान से मचा था बवाल !
फिल्म "भूल भुलैया” थियेटर्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव अहम रोल में हैं। इस बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर  राजपाल यादव ने माफी मांगते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं, मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना नहीं था। दीपावली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए मिलकर इस दीपावली को खास बनाते हैं।“

इसके साथ ही एक्टर  ने अपना दो दिन पुराने वीडियो भी अपने अकाउंट से हटा दिए है। "‘भूल भुलैया" के "छोटा पंडित" ने दो दिनों पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोगों से सुरक्षित और शांति के साथ रोशनी का पर्व मनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो को लेकर अभिनेता को जमकर ट्रोल होना पड़ा था। वीडियो में राजपाल यादव ने कहा था - जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, एयर पॉल्यूशन होता है. आज पास नॉइस होती है और इन सबके बिना भी दिवाली मनाई जा सकती है. इसलिए प्लीज प्लीज नो...

अब भारी ट्रोलिंग की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया। राजपाल यादव ने न केवल वीडियो को डिलीट किया, बल्कि लोगों से उनकी भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी। वीडियो में अभिनेता हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में तैयार फिल्म "भूल भुलैया" का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा हुआ है। फिल्म में राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा भी अहम रोल में हैं। फिल्म में राजपाल यादव अपने लोकप्रिय किरदार "छोटा पंडित" के साथ एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ चुके हैं।

हाल ही में ‘भूल भुलैया’ का ‘हुकुस बुकुस’ गाना जारी हुआ। इसमें "रूह बाबा" बच्चा पार्टी संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के नए गाने को आवाज सोनू निगम और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। गाने के बोल सोम ने लिखे हैं।

'भूल भुलैया' की तीसरी पार्ट में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, पर्दे पर कार्तिक तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते नजर आएं हैं। 'हुकुस बुकुस' गाने से पहले 'जाना समझो ना' भी जारी हो चुका है। गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसका एक और गाना ‘अमी जे तोमर’ भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें