पत्रकार के सवाल पर भड़के Rajpal Yadav कर बैठे बदसलूकी, लोगों ने अच्छे से सबक सिखा दिया !
दीवाली से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील की थी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद एक्टर काफ़ी ट्रोल हुए थे। हालाँकि बाद में राजपाल यादव ने विवादित वीडियो को डिलीट कर दिया था और एक नई वीडियो शेयर कर देश की जनता से माफ़ी माँगी थी।लेकिन लगता है दीवाली पर दिया बयान एक्टर के पीछे हाथ धोकर पढ़ गया है।
दीवाली पर पटाखे ना जलाने की नसीहत देने वाले एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव इस वक्त बुरे फँस गए हैं। एक्टर का ये बयान उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। दीवाली से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों से पटाखे ना जलाने की अपील की थी। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद एक्टर काफ़ी ट्रोल हुए थे। हालाँकि बाद में राजपाल यादव ने विवादित वीडियो को डिलीट कर दिया था और एक नई वीडियो शेयर कर देश की जनता से माफ़ी माँगी थी।लेकिन लगता है दीवाली पर दिया बयान एक्टर के पीछे हाथ धोकर पढ़ गया है।
दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में लखीमपुर खीरी में राज पाल यादव से जब दिवाली वीडियो को लेकर पत्रकार ने सवाल किया तो वो बुरी भड़क गए और उन्होंने पत्रकार से कैमरा ही छीन लिया।एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।बता दें कि वायरल हो रहा 10 सेकेंड का है, जिसमें राजपाल यादव दो लोगों के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं। इस दौरान राजपाल यादव से एक पत्रकार सवाल करता है - आपकी कौन सी फ़िल्म आने वाली है, इस सवाल के जवाब में एक्टर कहते हैं - हर डेढ़ महीने में एक फ़िल्म देखने को मिलेगी।
वहीं इसके बाद पत्रकार दूसरा सवाल करता है - दीवाली से पहले आपका एक बयान था जिसमें…पत्रकार अपना सवाल पूरा करता है कि वीडियो रुक जाता और राजपाल यादव का रिएक्शन कैमरे में क़ैद हो जाता है। पत्रकार से दीवाली वाला बयान सुनते ही राजपाल यादव भड़क जाते हैं और कैमरा छीन लेते हैं। जैसे ही एक्टर का ये वीडियो वायरल हुआ, राजपाल यादव यादव एक बार फिर से ट्रोल होने लगे हैं।एक यूज़र ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा - दो बोरी में बिकने वाला रज्जू अब डिस्प्रेशन में चला गया है !!एक पत्रकार ने दीवाली पर दिए गए बयान पर सवाल किया तो उसने फोन छीनने की कोशिश की ।। लेकिन तुम कितनों का फोन छीन पाओगे? हर हिन्दू तुमसे सवाल करेगा और तुम्हें जवाब देना पड़ेगा ।।
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Bichara mentally pareshan ho chuka lagta hai
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Bichara Mentally Disturb ho chuka hai
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - लगता है राजपाल यादव हालिया विवादों से काफी नाराज हैं
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - पत्रकारों से की बदसलूकी हिंदुओं के त्योहार के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की एक असफल अभिनेता से उदारवादी बने राजपाल यादव का औसत जीवन चक्र।
तो देखा आपने पत्रकार संग राजपाल यादव को बदतमीज़ी करते देख लोग किस कदर एक्टर पर ग़ुस्सा निकाल रहे हैं।बता दें कि हाल ही में राजपाल यादव ने फैंस को पटाखे न जलाने की नसीहत दी थी। जिस वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हुए थे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में राजपाल यादव शुरुआत में कुछ बोलते नहीं हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग से ही लोगों को समझा रहे कि इस दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने हैं। इसके बाद वो बोलते हैं - जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, एयर पॉल्यूशन होता है. आज पास नॉइस होती है और इन सबके बिना भी दिवाली मनाई जा सकती है. इसलिए प्लीज प्लीज नो...'
वहीं विवाद बढ़ता देख एक्टर ने हिंदुओं से माफ़ी मांग ली थी।एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कहा था - “मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं, मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना नहीं था। दीपावली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए मिलकर इस दीपावली को खास बनाते हैं।“
बता दे कि राजपाल यादव अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेंन किया है। राजपाल यादव ने फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है। बता दें कि फ़िलहाल राजपाल यादव की फ़िल्म भूल भुलैया 3 रिलीज़ हुई है। इस फ़िल्म में एक्टर जमकर कॉमेडी करते नज़र आएं हैं। फ़िल्म के पिछले दो पार्ट्स में भी एक्टर नज़र आ चुके हैं। इस फ़िल्म में राजपाल यादव के अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में दिखाई दिए हैं। हॉरर कॉमेडी से भरपूर ये फ़िल्म 1 नवंबर को दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ हुई थी।जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा Response मिला रहा है।वैसे जिस तरह से राजपाल यादव को ट्रोल किया जा रहा है, उसपर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ