Advertisement

Rajpal Yadav ने दीवाली को लेकर बोली ऐसी बात, हिंदुओं ने अच्छे से लताड़ दिया !

हाल ही में राजपाल यादव ने फैंस को पटाखे न जलाने की नसीहत दी है। जिस वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं, दरअसल हाल ही में राजपाल यादव ने एक वीडियो के ज़रिए पटाखे न जलाने की बात कही है। वायरल हो रहे वीडियो में राजपाल यादव शुरुआत में कुछ बोलते नहीं हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग से ही लोगों को समझा रहे कि इस दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने हैं।
Rajpal Yadav ने दीवाली को लेकर बोली ऐसी बात, हिंदुओं ने अच्छे से लताड़ दिया !
देशभर में दीवाली बड़े ही धूम धाम से मनाई जाती है। बॉलीवुड में तो कई दिनों से दीवाली का जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां दीवाली पार्टी होस्ट कर रही हैं। जिसमें कई स्टार्स शिरकत करने पहुंच रहे हैं, वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे स्टार्स भी एक्टिव हो गए हैं जो हर साल फैंस को दिवाली पर पटाखे न जलाने की सलाह देते हैं, अब इस तरह के स्टार्स की लिस्ट में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर औेर कॉमेडियन राजपाल यादव का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल हाल ही में राजपाल यादव ने फैंस को पटाखे न जलाने की नसीहत दी है। जिस वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं, दरअसल हाल ही में राजपाल यादव ने एक वीडियो के ज़रिए पटाखे न जलाने की बात कही है। वायरल हो रहे वीडियो में राजपाल यादव शुरुआत में कुछ बोलते नहीं हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग से ही लोगों को समझा रहे कि इस दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने हैं। इसके बाद वो बोलते हैं - जानवर बहुत डरते हैं पटाखों से, एयर पॉल्यूशन होता है. आज पास नॉइस होती है और इन सबके बिना भी दिवाली मनाई जा सकती है. इसलिए प्लीज प्लीज नो...'

बता दें कि राजपाल यादव के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सोनू निगम सिंह नाम के एक यूज़र ने शेयर किया है और उन्होंने राजपाल यादव को जमकर लताड़ लगाई है।उन्होंने एक्टर की वीडियो शेयर करते हुए लिखा - राजपाल भाई के घर पर कमसे कम 4-5 ऐसी लगे होंगे और ये यहां आकर पटाखों से प्रदूषण का ज्ञान दे रहे हैं।जी भर कर खुशी मनाएं, पटाखें फोड़े और दिवाली मनाएं।बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न बनें!

अब राजपाल यादव ने जिस तरह से पटाखे ना जलाने की बात कही है, उसके बाद से ही एक्टर को हिंदुओं के निशाने पर आ गए हैं, लोगों का कहना है की बॉलीवुड वालो के हिंदुओं के त्योहारों से ही दिक़्क़त है, एक यूज़र ने राजपाल यादव को ट्रोल करते हुए लिखा - वैसे दीपावली तो इसको चांटा मारकर भी मनाई जा सकती है, कम से कम छोटे वाले पटाके के बराबर आवाज तो होगी निगम जी

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - राजपाल तो प्रदूषण का घर है--ध्वनि प्रदूषण फैलाता है।अनैतिकता का प्रदूषण फैलाता है।अनैतिक आचरण का प्रदूषण फैलाता है।चोरी डकैती कैसे की जाती है यह सिखाता है और लोगों के मन को दूषित करता है।लोगों का उपहास उड़ाने का प्रदूषण फैलाता है।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा -मैं पटाखे भी चलाऊंगा दीपक भी जलाऊगा और दिवाली की खुशियां भी मनाऊँगा बाकि बॉलीवुड के दोगले, हिन्दू और हिन्दू त्योहारों से नफरत करने वाले जलते हैं तो जलें ,मुझे घंटा फर्क़ नहीं पड़ता!

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - इस धरती का भार पापियों से भी ज्यादा इन दोगले लोगों ने बढ़ा रखा है।

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - वाह राजपाल। आ गए  चंगुल में! कितना रुपए लिया आपने ही धर्म को न मानने की सलाह देने के लिए। हम तो आपको कॉमेडी के महान कलाकार समझते थे, आप भी टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य हो ये जानकर आज से आपकी शॉर्ट्स और मूवी बायकॉट। ये मेरा decision है।

तो देखा आपने राजपाल यादव को दीवाली पर पटाखे न जलाने वाली बात बोलना कितना भारी पड़ गया है, हिंदुओं ने एक्टर को अच्छे से सबक़ सिखा दिया हैबता दे कि राजपाल यादव अपनी  दमदार एक्टिंग और कॉमेडी के लिए जाने जाते हैंउन्होंने कई फ़िल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेंन किया है राजपाल यादव ने फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है बता दें कि जल्द ही राजपाल यादव फ़िल्म भूल भुलैया 3 में नज़र आने वाले हैं इस फ़िल्म में एक्टर जमकर कॉमेडी करते नज़र आएँगे फ़िल्म के पिछले दो पार्ट्स में भी एक्टर नज़र आ चुके हैं,इस फ़िल्म में राजपाल यादव के अलावा कार्तिक आर्यन, विद्या बालन , माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नज़र आएँगे, हॉरर कॉमेडी से भरपूर ये फ़िल्म 1 नवंबर को दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगी 
Advertisement
Advertisement