Bigg Boss OTT 3 में होगी Rakhi Sawant की एंट्री, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जल्द ही दस्तक देने वाला है ।ये शो चाहे टीवी पर आए या फिर ओटीटी Platform पर फैंस इसे भरपूर प्यार देते है ,तभी तो फैंस अब बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और तो और अब इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा अभी से बढ़ गई है । इस बार कई बड़े नामों की चर्चा हो रही है, हर कोई जानना चाहता है कि इस सीजन में कौन-कौन से टीवी और बॉलीवुड स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं,लेकिन इन सबके बीच बिग बॉस के मेकर्स एक बड़ा Twists लेकर आ रहे हैं ।
इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ हाउस लीडर भी दिखाई देने वाले है और जिन दो हाउस लीडर का नाम सामने आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और बोल्ड एक्ट्रेस अर्शी खान है ।जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रामा क्वीन राखी सावंत और एक्ट्रेस अर्शी खान एक बार फिर अपनी नौटंकी से बिग बॉस के घर पर तहलका मचाने वाले है ।वैसे दोनों ही Controversial एक्ट्रेस है पिछले सीजन में दोनों की खूब नोक झोंक देखने को मिली थी जो लोगों को पसंद भी आया था ।वैसे जहां कुछ लोग इस खबर से खुश है तो वहीं ज्यादातर लोग दोनों ही एक्ट्रेस को शो में अब नहीं देखना चाहते है ।एक पोल में जब जनता से पुछा गया कि क्या आप इन दोनों को बिग बॉस के घर में देखना चाहते हो ? तो इस पर लोगों ने खूब कमेंट किए ।
एक यूजर ने लिखा -Dono hi waahiyaat hai ।तो एक और ने लिखा - mai to sach batau purane costumer nahi dekhna chahati ।तो वहीं एक अन्य ने लिखा - we don’t wanna see both of them to much irritation… ।तो देखा किस तरह फैंस अब दोनों को ही शो में देखना नहीं चाहते ।हालांकि अभी इन दोनों की एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही दोनों एक्ट्रेस ने इस पर कोई बयान दिया है ।
बता दें राखी और अर्शी के अलावा रोहित जिंजुर्के, तुषार सिलावट जो की सोशल मीडिया के जाने माने इन्फ्लुएंसर है और एक्टर संकेत उपाध्याय का नाम भी चर्चा में है ।साथ ही खबर है कि इस बार दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल को भी बिग बॉस की टीम ने अप्रोच किया है ।खैर शो में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे ये तो तब ही पता चलेगा जब शो जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होगा ।लेकिन शो में एक बार फिर राखी और अर्शी को देखने के लिए कितने Excited है हमें कमेंट करके जरूर बताए ।