Advertisement

Rakhi Sawant का नया ड्रामा: चलते शो में फेंकी कुर्सी , मच गया बवाल

राखी सावंत हाल ही में टाइम रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में गईं, जहां उन्होंने गुस्से में कुर्सी फेंकी और कॉमेडियन महीप सिंह से बहस की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।
Rakhi Sawant का नया ड्रामा: चलते शो में फेंकी कुर्सी , मच गया बवाल
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं,  अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहने वाली राखी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।जी हां राखी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है ,जिससे लोग खूब शेयर कर रहे है। दरअसल हाल ही में, राखी सावंत टाइम रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुई थी । शो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राखी गुस्से में स्टेज पर कुर्सी फेंकती हैं और वहां से चली जाती हैं। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनका गुस्सा किस बात पर था। शो के निर्माताओं ने इस इनसिडेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स का मानना है कि ये सब पहले से ही स्क्रिप्टेड हो सकता है।लेकिन कुछ लोगों ने Twitter पर इस विवाद कि पूरी कहानी भी बताई है ।

एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि 8 अक्टूबर को दिल्ली में शूटिंग के दौरान राखी और कॉमेडियन महीप सिंह के बीच बहस हुई। उन्होंने कहा, "जब राखी शो में आईं, तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि 'महीप जी, मेरे अंडरगारमेंट्स चुरा के भाग गए थे,' जिस पर महीप ने चुटकी लेते हुए कहा, 'तो मैंने वापस भी दे दिए थे।"


राखी ने शो में अपने खास अंदाज में महीप को 'बुड्ढे' और 'दादाजी' के चुटकुले सुनाए, जो दर्शकों के लिए काफी फन्नी था। हालांकि, महीप ने पहले एपिसोड में कुछ समय के लिए जवाब देना बंद कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से जवाब देना शुरू किया। यूजर ने ये भी कहा कि बलराज ने शो का संचालन अच्छे से किया, लेकिन राखी बार-बार उनकी बात काट देती थीं।खेर ये स्क्रिप्टेड है कि नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा।


लेकिन बात करे राखी कि तो उनका जीवन भी काफी विवादों में रहा है, खासकर उनके एक्स हसबैंड आदिल के साथ उनके संबंधों को लेकर। बता दे इस वीडियो से पहले राखी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाते हुए नजर आई थी। उन्होंने बताया कि वो दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद वहीं बस गई हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में चल रही मुसीबतों के कारण वो अपने देश वापस लौटने को तरस रही हैं।

बता दें राखी और उनके एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। उन पर कुछ आरोप लगाए गए हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस स्थिति ने उन्हें जेल जाने से बचने के लिए भारत से बाहर रहने पर मजबूर किया है। वीडियो में राखी कह रही था- "मैं चाहती हूं कि मेरी बेल हो जाए, क्योंकि मैं बेकसूर हूं। मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है।श्मशान वाला मुझसे रोज फोन कर रहा है कि अपनी मां की हड्डियां ले जाओ। दो साल हो गए हैं। मुझे अपने देश लौटने का बहुत मन कर रहा है।

उनका ये भी कहना था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं कि उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा - “मुझे बेल नहीं दी जा रही है और मैं नहीं जानती कि किस चीज के लिए मुझे गिरफ्तार किया जाएगा”।

उनका ये भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे उनके फैंस में चर्चा का विषय बन गया।खेर राखी के इस नए ड्रामे ने दर्शकों को एक बार फिर उनकी ड्रामेटिक पर्सनालिटी का दीवाना बना दिया है। अब देखना होगा कि ये ड्रामा सिर्फ एक मस्ती भरा शो है या फिर क्या ये गुस्सा असली है?


Advertisement
Advertisement