Advertisement

Ramayan Star Cast Fees : Ranbir Kapoor से लेकर Sunny Deol समेत फिल्म की कास्ट को मिली रही इतनी Fees !

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वहीं साउथ एक्ट्रस sai pallavi फिल्म में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी।वहीं यश रावण के किरदार में तो सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे । फिल्म के अंदर बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं दो पार्टस में बनी रही बॉलीवुड की इस रामायण के लिए फिल्म की स्टार कास्ट को अच्छी खासी फीस मिल रही है । तो चलिए इंतजार किस बात का, बताते हैं आपको की नितेश तिवारी की रामायण के लिए कौन कितनी फीस चार्ज करने वाला है।
Ramayan Star Cast Fees : Ranbir Kapoor से लेकर Sunny Deol समेत फिल्म की कास्ट को मिली रही इतनी Fees !
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी  बॉलीवुड में रामायण पर फ़िल्म लेकर आने वाले हैं, बीते काफी टाइम से ये फ़िल्म चर्चा में बनी हुई है। वहीं कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया गया था, जिसके बाद लोग इस फिल्म को लेकर काफी exicted हो गए थे । आए दिन इस फ़िल्म से जुड़ी कोई ना कोई ख़बर समाने आती ही रहती है।फ़िल्म की स्टारकास्ट को लेकर बीते कई दिनों से तरह तरह की ख़बरें सामने आ रही है।नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वहीं साउथ एक्ट्रस sai pallavi फिल्म में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी।वहीं यश रावण के किरदार में तो सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे । फिल्म के अंदर बेहद ही लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं दो पार्टस में बनी रही बॉलीवुड की इस रामायण के लिए फिल्म की स्टार कास्ट को अच्छी खासी फीस मिल रही है । तो चलिए इंतजार किस बात का, बताते हैं आपको की नितेश तिवारी की रामायण के लिए कौन कितनी फीस चार्ज करने वाला है। 

1: Ranbir Kapoor:  फ़िल्म में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए रणबीर कपूर को मेकर्स की तरफ़ से काफ़ी काफी तगड़ी फीस मिल रही है, मीडिया रिपोट्स की माने तो रणबीर कपूर को इस फिल्म के दोनों पार्टस  के लिए पूरे 150 करोड़ रूपये मिले रहे हैं,यानि रणबीर फिल्म के हर पार्ट के 75 करोड़ रूपये चार्ज करेंगे।बता दें कि नितेश तिवारी की रामायण को दो पार्टस् में बनाया जा रहा है यही वजह है की रणबीर कपूर फिल्म के लिए इतना बड़ा Amount चार्ज कर रहे हैं….बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले रणबीर कपूर ने  इस फ़िल्म को लेकर training ली थी, सोशल मीडिया पर उनकी कई फ़ोटोज़ और वीडिोज भी वायरल हुई थी।ख़बरों की माने तो रणबीर कपूर ने इस फ़िल्म के लिए meat और शराब से दूरी बना ली है।एक्टर इस फिल्म के लिए जमकर पसीने बना रहे हैं।कुछ दिनों पहले वो तीरंदाजी भी सिखते नजर आए थे।जिसकी फोटोज भी वायरल हुई थी।

2: Sai Pallavi : फिल्म में साउथ एक्ट्रेस Sai pallavi माता सीता के किरदार में नजर आएंगी।इस रोल के लिए पहले आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में मेकर्स ने sai pallavi को माता सीता के रोल के लिए फाइनल कर लिया।फिल्म के सेट से Sai की कुछ फोटोज भी वायरल हो चुकी हैं। जिसमें वो माता सीता के रोल में काफी प्यारी लग रही हैं। माता सीता के रोल के लिए Sai pallavi को 12 करोड़ रूपये मिल रहे हैं । हर पार्ट के वो 6 करोड़ चार्ज करेंगी । 

3: Yash : साउथ एक्टर यश बॉलीवुड की रामायण में रावण के किरदार में दिखाई देंगे।एक्टर की popularity को देखते हुए मेकर्स ने उन्हे रावण के रोल के लिए साइन कर लिया है।बताया जा रहा है की एक्टर को इस रोल के लिए मोटी रकम मिलने वाली है।फ़िल्म में रावण का किरदार निभाने के अलावा वो इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो यश को इस फ़िल्म के लिए 100 करोड़ रूपये मिल रहे हैं, हर पार्ट के वो 50 करोड़ फ़ीस ले रहे हैं। 

4: Sunny Deol: बॉलीवुड की रामायण में सनी देओल की भी एंट्री हो गई है।मीडिया रिपोट्स की माने तो सनी देओल इस फिल्म में भगवान हनुमान के रोल में दिखाई देंगे।एक्टर इस रोल के लिए बेहद ही खास तैयारी कर रहे हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फ़िल्म के लिए सनी देओल 90 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। हर पार्ट के वो 45 करोड़ की फ़ीस वसूल रहे हैं। 

5: Rakul Preet Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाली हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्ट्रेस शूर्णखा के रोल में दिखाई देंगी।बताया जा रहा है की एक्ट्रेस इस फ़िल्म के लिए 4 करोड़ रूपये चार्ज कर रही हैं। 

बता दें कि रणबीर कपूर की इस रामायण  दो पार्टस में रिलीज़ होगी। फ़िल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगा । वहीं इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ होगा । सुनने में आ रहा है की रणबीर कपूर की इस फिल्म का बजट का 900 करोड़ रूपये है। फिल्म के हर पार्ट पर लगभग 450 करोड़ खर्च किए जाएंगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म धमाल मचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

Advertisement
Advertisement