सनातन धर्म पर Ranbir Kapoor ने दिया ऐसा तगड़ा बयान, कट्टरपंथियों के उड़ जाएंगे होश !
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों काफ़ी चर्चाओं में बने हुए हैं।जल्द ही रणबीर कपूर रामायण पर बनी रही फ़िल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर डायरेक्टर नितेश तिवारी की बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। जो की रामायण पर बेस्ड होगी। रणबीर कपूर ने भगवान किरदार निभाने के लिए जमकर मेहनत की है। इन दिनों वो इस फ़िल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं इसी बीच रणबीर कपूर ने सनातन धर्म पर बड़ा बयान दिया हैं। रणबीर कपूर को भी सनातन धर्म की ताक़त का एहसास हो गया है। बीते कुछ दिनों में रणबीर कपूर के साथ कुछ ऐसा हुआ है।जिसके बाद सनातन धर्म में उनका विश्वास बढ़ गया है।रणबीर कपूर ने माना है की वो आज जो भी हैं सिर्फ़ भगवान की वजह से हैं और उन्होंने सनातन धर्म को इतना पढ़ लिया है की वो उसमें डूब चुके हैं।
सनातन धर्म पर क्या बोले रणबीर कपूर ?
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर ने एक पॉडकास्ट में सनातन धर्म को लेकर कहा की - मेरे पिता ऋषि कपूर काफी धार्मिक थे। मेरी मां नीतू सिंह ज्यादा धार्मिक नहीं हैं। वह जब कभी पूजा करती थीं तो पापा को काफी अच्छा लगता था और वह पापा को खुश करने के लिए अक्सर पूजा करती थीं। मैंने अपने पिता को बचपन से पूजा- पाठ करते देखा था जिस वजह से मैं भी करने लगा। मैं जब भी भगवान से कुछ मांगता हूं तो वह मुझे हमेशा मिल जाता है इसलिए मैंने मांगना बंद कर दिया। मैं केवल रात को अब भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं और सो जाता हूं।
रणबीर कपूर ने आगे कहा की - मैं जब भी परेशान होता हूं मम्मी से मेरी लड़ाई हो और मैं उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता जिससे उन्हें दुख हो या फिर मेरी कोई फिल्म की हिट होने की बात हो तो तब मैं केवल भगवान के पास बैठता हूं मांगता कुछ नहीं। मेरा और भगवान का रिश्ता बहुत कृतज्ञता वाला है। मैं अभी जो हूं जहां हूं उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।मैं पिछले कुछ सालों से सनातन धर्म के बारे में पढ़ रहा हूं। मेरा उसमें विश्वास बढ़ने लगा है। मैंने पिछले कुछ सालों में इतना पढ़ लिया है कि अब मैं इसमें डूब चुका हूं। मैं समझ गया हूं कि यह क्या है, इसके क्या प्रभाव हैं।”
बता दें कि रणबीर कपूर सनातन धर्म पर बयान देने के बाद से ही चर्चा में आ गए हैं। एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है।वैसे आपको बता दें कि एक टाइम पर रणबीर कपूर के ख़िलाफ़ सनातन धर्म के लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा था। सालो पहले रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की I m beef guy।रणबीर कपूर के इस बयान की खूब आलोनचा हुई थी। एक्टर को जमकर ट्रोल किया गया था, साल 2022 में जब रणबीर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर धाम पहुंचे थे। तब कुछ हिंदू संगठनों ने उन्हें दर्शन नहीं करने दिए थे। जिसके बाद रणबीर आलिया को बिना दर्शन किए मंदिर से वापस लौटना पड़ा था।हालांकि अब रणबीर कपूर सनातन धर्म में पूरी तरह से डूब चुके हैं और सनातन की ताकत को समझ चुके हैं।
बता दें कि इन दिनों रणबीर कपूर रामायण पर बन रही फ़िल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फ़िल्म में वो भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे। जबकि माता सीता के रोल में Sai pallavi भी अहम रोल में दिखाई देंगी।हाल ही में फिल्म के सेट से रणबीर और साई पल्लवी की कुछ फोटोज भी वायरल हुईं थी। जिसमें वो दोनों ही काफी प्यारे लग रहे थे, रणबीर राम के रोल में लोगों को काफी फिट लग रहे हैं।मीडिया रिपोट्स की माने तो इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है।सुनने में आ रहा है की इस फिल्म को 3 पार्ट्स में बनाया जाएगा।फिल्म का बजट 900 करोड़ बताया जा राह है। यानि फिल्म के हर पार्ट 300 करोड़ का खर्च होंगे।इस फिल्म में रणबीर और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल भी नजर आएंगे।जो की हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में रावण के रोल में साउथ सुपरस्टार यश भी दिखाई देंगे।जो की इस फिल्म में काम करने के साथ साथ इसके को- प्रोड़्यूजर भी हैं।फिल्म में काफी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। लक्ष्मण के रोल के लिए टीवी एक्टर रवि दुबे को फाइनल किया है। जबकि कैकयी के रोल के लिए लारा दत्ता, सुर्णखा के रोल के लिए रूकल प्रीत और भीभीष्ण के रोल के लिए विजय सेतूपति को कास्ट किया गया है।रणबीर कपूर की ये फिल्म का पहला पार्ट 2025 की दीवाली पर रिलीज हो सकता है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है।हमे कमेंट करके जरूर बताएं