Advertisement

Katrina Kaif ने Alia-Deepika पर किया ऐसा Comment, जानकर दंग होंगे Ranbir Kapoor

कैटरीना कैफ़,आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में एक चीज कॉमन हैं, और वो हैं रणबीर कपूर।अपने करियर की शुरूआत में रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को डेट किया था,हांलाकि दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया था, और साल 2009 में इनका ब्रेकअप हो गया था।
Katrina Kaif ने Alia-Deepika पर किया ऐसा Comment, जानकर दंग होंगे Ranbir Kapoor
कैटरीना कैफ़,आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में एक चीज कॉमन हैं, और वो हैं रणबीर कपूर।अपने करियर की शुरूआत में रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को डेट किया था,हांलाकि दोनों का रिश्ता ज़्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया था, और साल 2009 में इनका ब्रेकअप हो गया था।वहीं दीपिका के बाद रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ़ को डेट किया था, दोनों ने 2009 से लेकर 2016 तक एक दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था।कहा जाता है की रणबीर कपूर का परिवार  कैटरीना को पसंद नहीं करता था।बाद में साल 2018 में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को डेट करना शुरू कर दिया था, कुछ सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर-आलिया  2022 अप्रेल में शादी के बंधन में बंध गए थे।

इस बीच कैटरीना कैफ़ का एक पूराना इंटरव्यू काफ़ी वायरल हो रहा है,जिसनें वो आलिया भट्ट और दीपिका संग अपने रिश्ते के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं।उस इंटरव्यू में ये भी पूछा गया की आलिया संग उनकी दोस्ती कैसे हुई थी, वो भी उस टाइम पर जब आलिया भट्ट रणबीर कपूर को डेट कर रही थी।कैटरीना ने ये भी बताया था की उस टाइम को कैसा फ़ील करती थी।LA इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था - यह तो एहसास की बात होती है। यह सब मायने नहीं रखता है। अपने अंदर गुस्सा या नाराजगी रखने से कुछ सही नहीं होता है। यहां आपकी सोच सीमित हो जाती है, लेकिन मैं इंसान हूं। हां, मुझे बुरा लगता है, मैं रोती हूं। मैं बेकार महसूस करती हूं, लेकिन फिर मैं वापस उठती हूं और कहती हूं कि सब ठीक है।

कैटरीना कैफ़ ने आगे कहा की -“हमारे बीच अब रिश्ते अच्छे हैं। मुझे अब उनके साथ कोई दुश्मनी नजर नहीं आती। मुझे वह हमेशा से पसंद रही हैं। काम के प्रति उनकी मेहनत देखकर मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।”

अब कैटरीना कैफ़ का ये बयान सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।।बता दें कि रणबीर की वजह से एक टाइम पर कैटरीना और दीपिका के बीच 36 का आँकड़ा रहा करता था।हालाँकि जब कैटरीना का रणबीर से ब्रेक अप हुआ,उसके बाद दोनों हसीनाओं की दुश्मनी भी ख़त्म हो गई।.बात करें स्टार्स के वर्क व्रंट की तो जहां दीपिका जल्द ही हॉलीवुड की फ़िल्म the intern के हिंदी रिमेक में नजर आएंगी।वहीं इसके अलावा वो प्रभास के साथ फिल्म Kalki में नजर आने वाली हैं, जिेसे काफी बड़े लवल पर बनाया गया है..वहीं बात  करें आलिया भट्ट की तो जल्द ही वो फिल्म जिगरा में दिखाई देने वाली हैं, इतना ही नहीं आलिया भंसाली की फिल्म लव एंड व़ॉर में भी दिखाई देंगी।फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कोशल अहम रोल में दिखाई देंगे।वहीं कैटरीना जल्द ही जी ले जरा नाम की फिल्म में नजर आएंगी,जिसमे उसके साथ प्रियंका और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी।.वैसे कैटरीना के वायरल हो रहे इस पूराने बयान पर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके जरूर बताएं  
Advertisement
Advertisement