Advertisement

Ranbir Kapoor के जीजा ने बेटी संग कर डाला ऐसा काम, लोगों को आ गया ग़ुस्सा !

सोशल मीडिया पर रिद्धिमा के पति और रणबीर कपूर के जीजा भरत साहनी काफ़ी ज़्यादा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल कपूर खानदान के दामाद अपनी एक हरकत की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं।15 सितंबर को रणबीर की बहन और भरत सहानी की बीवी रिद्धिमा का bday था।सोशल मीडिया पर रिद्धिमा के B’day Celebartion का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Ranbir Kapoor के जीजा ने बेटी संग कर डाला ऐसा काम, लोगों को आ गया ग़ुस्सा !
रणबीर कपूर का परिवार अक्सर ही चर्चा में बना रहता हैं। कभी रणबीर, आलिया और उनकी बेटी राहा मीडिया के कैमरों में केद हो जाते हैं। तो कभी ये लोग अपनी फ़िल्मों के ज़रिए चर्चाओं में आ जाते हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर रिद्धिमा के पति और रणबीर  कपूर के जीजा भरत साहनी काफ़ी ज़्यादा ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल  कपूर खानदान के दामाद अपनी एक हरकत की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं।15 सितंबर को रणबीर की बहन और भरत सहानी की बीवी रिद्धिमा का bday था।

सोशल मीडिया पर रिद्धिमा के B’day Celebartion का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रिद्धिमा इस वीडियो में केक कटींग करती दिख रही है। इसी वीडियो में रणबीर के जीजा भरत सहानी अपनी बेटी को जिस तरह से पकड़कड़ खड़े हैं वो तरीका लोगों का अच्छा नहीं लग रहा है।लोगों का कहना है की उन्होंने अपनी बेटी Samara को ग़लत तरीक़े से पकड़ा हुआ है।सोशस मीडिया अब पर इसे लेकर बहस चिढ़ गई है। कुछ लोग हैं जो बोल रहे हैं की इसमें कुछ ग़लत नहीं है। ये लोग भरत सहानी का बचाव कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ़ कई लोग ऐसे हैं जो रणबीर कपूर के जीजा की इस हरकत पर नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।एक   यूज़र ने लिखा - No good father would touch in the breast of any teenage daughter… women’s before saying its father and daughter relationship… ask yourself first would that be ok with us… I don’t think so
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - She clearly looks very uncomfortable ! Parents should respect their growing children’s physical boundaries, regardless whether you have a daughter or son !

वहीं एक और यूजर ने लिखा - Girls r not safe at home too

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Jabardasti lgta haii yeh log khud he apni controversy krna chahtay haii....I dont trust these people 

वहीं एक और यूजर ने लिखा -  If daughters aren't safe with fathers where they will go.Stop ruining this relationship.

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा -  Bhai celebrity hain ho skta ho inke yahan aise hi hota hai

वहीं एक और यूजर ने लिखा - right hum ne bhi notice kiya tha par...saab logo ne notice kiya...ekdam right hai....aap awaj uthana chahiye  baap par

तो देखा आपने कुछ लोग किस कदर रणबीर कपूर के जीजा को ट्रोल कर रहे हैं….बता दें कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की है। दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी और इसके तीन साल बाद 2006 में दोनों ने शादी कर ली। भरत की अपनी गार्मेंट कंपनी और फैशन हाउस है। अब दोनों की एक बेटी Samara सहानी भी है।भरत वेयर वेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। ये एक कपड़ा निर्यात उद्यम है जिसका ऑफिस नई दिल्ली में है और जिसकी स्थापना 2002 में हुई थी।

बात करें रणबीर कपूर की तो पिछले साल एक्टर की फ़िल्म एनिमल रिलीज़ हुई थी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थींइस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 900 करोड़ की कमाई की थीफ़िल्म में रणबीर कपूर बेहद ही ख़तरनाक रोल में नजर आए थेफ़िल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल भी बेहद ही ख़तरनाक अंदाज में नज़र आए थेफ़िल्म में इनके अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम रोल में नजर आए थेकुछ लोगों ने रणबीर की इस फ़िल्म का विरोध भी किया थाहालाँकि उसके बाद भी ये फ़िल्म रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस करने में कामयाब हुई

अब रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नज़र आने वाले हैंएक्टर ने इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है फ़िल्म में वो भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे उनका लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें वो काफ़ी अच्छे लग रहे हैं बताया जा रहा है की एक्टर ने इस फ़िल्म के लिए मीट और शराब से भी दूरी बना ली है रणबीर कपूर के अलावा इस फ़िल्म में सई पल्लवी माता सीता के किरदार में नज़र आएंगी वहीं साउथ एक्टर यश रावण और सनी देओल भगवान हनुमान के रोल में नज़र आएँगे
Advertisement
Advertisement