Advertisement

Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग शादी की सारी तसवीरें कर डाली Delete, भड़क उठे Fans

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं, आए दिन वो दोनों काफ़ी चर्चाओं में बने रहते हैं, फ़िलहाल ये कपल छुट्टियाँ मनाने विदेश गया है। बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं,इस लिए रणवीर दीपिका का पूरा ध्यान रख रहे हैं, यही वजह है की वो दीपिका के साथ Baby moon पर गए हैं, वहीं इसी बीच ऐसा सुनने में आ रहा है की रणवीर सिंह और दीपिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है
Ranveer Singh ने Deepika Padukone संग शादी की सारी  तसवीरें कर डाली Delete, भड़क उठे Fans
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से एक हैं, आए दिन वो दोनों काफ़ी चर्चाओं में बने रहते हैं, फ़िलहाल ये कपल छुट्टियाँ मनाने विदेश गया है। बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं,इस लिए रणवीर दीपिका का पूरा ध्यान रख रहे हैं, यही वजह है की वो दीपिका के साथ Baby moon पर गए हैं, वहीं इसी बीच ऐसा सुनने में आ रहा है की रणवीर सिंह और दीपिका के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,ऐसा दावा किया जा रहा है की रणवीर सिंह ने दीपिका के साथ अपनी शादी की सारी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी है।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया है, सोशल मीडिया ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं की दोनों के बीच कुछ बात हो गई है, जिसकी वजह से रणवीर ने नाराज होकर दीपिका संग शादी की फोटोज डिलीट कर कर दी हैं। खबर के वायरल होने के बाद ऐसा कहा जा रहा है की दोनों तलाक लेने वाले हैं, कई तरह की बातें बनाई जा रही हैं, वहीं इस बीच खबर आई है की रणवीर सिंह की टीम ने इस तरह की ख़बरों को अफ़वाह बताया है।

मीडिया रिपोट्स की माने तो रणवीर की टीम का कहना है की कपल एक साथ काफ़ी खुश है, रणवीर और दीपिका सब ठीक है, वायरल हो रही ख़बर फेक है…रिपोट्स की माने टीम ने ये भी खुलासा की एक्टर ने साल 2023 से पहले की अपनी सारी पोस्ट को हाइड कर दिया है, जिनमें शादी की फ़ोटोज़ भी शामिल हैं। 

अब रणवीर और दीपिका की इस तरह की ख़बरों पर सोशल मीडिया यूज़र भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं, कोई कपल का सपोर्ट करते हुए कह रहा है की लोग हर बात की कॉन्ट्रोवर्सी बना देते है, उनकी अपनी मर्जी वो जो चाहे करें। वहीं कुछ लोग रणवीर और दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं। और कह रहे है की मीडिया की अटेंशन के लिए इस तरह की नौटंकी कर रहे हैं।
एक user ने लिखा - "toh kya ho gaya…uska storage full ho gaya honga isliye delete kia?

वहीं एक और user ने लिखा - "They have all the other pics of theirs together so stop spreading such news."
    

इसके अलावा एक और user ने लिखा - "He's not happy with Deepika Padukone faltu ladki.

वहीं एक और user ने लिखा - "Phir ek nyi nautanki Media attention k liye.इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - "Koi picture aarahi hogi ...uske pehle ki controversy."


वहीं एक और user ने लिखा -"Areee bhai in logo ki shaadi, shadi nahi hoti hai , mazak hota hai.. kuch din , kuch mahine ya kuch saal fir uske bad divorce.. mazak bana diya hai."

 
इसके अलावा एक और user ने लिखा - "Uski marzi har baat ko aap log controversy bana dete ho."

तो देखा आपने लोग किस कदर रणवीर सिंह और दीपिका पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि रणवीर और दीपिका ने सालो तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में 15 नवंबर को शादी कर ली थी। वही कुछ महीनों पहले कपल ने खुलासा किया था की सितंबर में दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं। बताते चलें की इस कपल ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं, जिनमें रामलीला, पद्मावत  और बाजीराव मस्तानी जैसी फ़िल्में शामिल हैं, बताते चलें की ये कपल जल्द ही सिंघम अगेन में नज़र आएगा, जिसे लेकर फैंस काफ़ी excited हैं, वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ । 
Advertisement
Advertisement