Rashami Desai ने किए Siddhivinayak Temple के दर्शन, फिल्म की सफलता के लिए की पूजा !
एक्ट्रेस अपनी गुजराती फ़िल्म की वजह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की गुजराती फ़िल्म 'मोम तने नै समझय' साल 2025 में रिलीज होगी। फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ज़्यादातर स्टार्स भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर जाते हैं। वहीं रश्मि देसाई भी अपनी फ़िल्म मोम तने नै समझय' की सफलता के लिए गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुँची थी ।
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, फ़िलहाल एक्ट्रेस अपनी गुजराती फ़िल्म की वजह से छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की गुजराती फ़िल्म 'मोम तने नै समझय' साल 2025 में रिलीज होगी। फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ज़्यादातर स्टार्स भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर जाते हैं। वहीं रश्मि देसाई भी अपनी फ़िल्म मोम तने नै समझय' की सफलता के लिए गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुँची थी ।
दरअसल रश्मि देसाई सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुँची थी । इस दौरान उनके साथ एक्टर अमर उपाध्याय भी नज़र आए थे । वायरल हो रही तस्वीरों में एक्ट्रेस बप्पा के दरबार में हाथ जोड़े भक्ति में डूबी नज़र आई थी। रश्मि और अमर को मंदिर के पुजारी ने अंगवस्त्रम भी प्रसाद स्वरुप भेंट किया था । बता दें कि फिल्म की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर से पहले रश्मि देसाई महाराष्ट्र स्थित ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर भी दर्शन को पहुंची। एक्ट्रेस के साथ उनकी टीम और परिवार के सदस्य भी नजर आए। एक्ट्रेस ने मां के साथ भी तस्वीर साझा कीं।
बता दें कि रश्मि देसाई की ये फ़िल्म Middle Class की मां को बच्चे कैसे ट्रीट करते हैं। इस पर बेस्ड है। इस फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिला है की बच्चे अपनी मां की खामिया निकालते देखे जा सकते हैं। बता दें कि गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' का डायरेक्शन धर्मेश मेहता ने किया है।। फिल्म में रश्मि देसाई के साथ अमर उपाध्याय, विरति वघानी, नमित शाह, हेमंग दवे, तेजल व्यास समेत कई स्टार्स अहम रोल में नजर आए हैं।
बता दें कि रश्मि देसाई जमकर अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं। मोम तने नै समझय' के बारे में रश्मि देसाई ने बताया- "भगवान की कृपा से वर्ष 2024 मेरे लिए अच्छा रहा। फिल्म के साथ मेरा शानदार अनुभव रहा। हालांकि, शूटिंग शेड्यूल भी बहुत व्यस्त रहा। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि किरदार से लेकर हर चीज मेरे पिछले किए कामों से काफी अलग हैं। मैं 2025 के पहले महीने में फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित हूं। समय के साथ गुजराती कंटेंट बहुत बेहतर होता जा रहा है और मैं गुजराती में फिल्म करके बहुत खुश हूं। रिलीज का इंतजार है और जब यह रिलीज होगी तो दर्शक इसका भरपूर आनंद लेंगे।"
बता दें कि गुजराती फिल्म 'मोम तने नै समझय' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। फ़िल्मों के अलावा एक्ट्रेस ने टीवी पर भी खूब काम किया है। उतरन जैसे शोज के ज़रिए हर किसी का दिल जीतने वाली रश्मि ने नागिन, दिल से दिल तक समेत कई टीवी शोज़ में काम किया है। एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल में काम करने के साथ साथ कई reality शोज़ में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने बिग ब़ॉस सीज़न 13 में धमाल मचा दिया था। वहीं इसके अलावा वो ख़तरों के खिलाड़ी में भी पार्ट ले। चुकी हैं, इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने नच बलिए और झलक दिख लाजा जैसे शोज़ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।