Raveena Tandon ने किया दिल जीतने वाला काम, लोगों से भी की बड़ी अपील !
सालो से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहीं रवीना टंडन अब एक बार फिर से चर्चा में गई हैं, दरअसल रवीना टंडन ने बेज़ुबान जानवरों को गोद लिया है।बता दें कि रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में बताया है कि उन्होंने बेजुबान जानवरों को गोद लिया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर रवीना टंडन ने बताया कि उनके परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है ।
तू चीज बड़ी है मस्त मस्त और टिप टिप बरसा पानी जैसे गानों में हर किसी का दिल धड़काने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। रवीना टंडन 90’s के दौर की वो एक्ट्रेस हैं जो आज भी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का दमख़म दिखा रही हैं। सालो से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहीं रवीना टंडन अब एक बार फिर से चर्चा में गई हैं, दरअसल रवीना टंडन ने बेज़ुबान जानवरों को गोद लिया है।
बता दें कि रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में बताया है कि उन्होंने बेजुबान जानवरों को गोद लिया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर रवीना टंडन ने बताया कि उनके परिवार में एक नया सदस्य जुड़ गया है, जिसका नाम 'एल्सा' है। जर्मन शेफर्ड 'एल्सा' को बारिश के दौरान हाईवे पर छोड़ दिया गया था।रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह 'एल्सा' का अपने घर में स्वागत करती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस एल्सा और अन्य पेट्स के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं।
रवीना टंडन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस दीपावली, हमारा दिल थोड़ा बड़ा हो गया क्योंकि हमारे परिवार में एल्सा नामक एक जर्मन शेफर्ड भी जुड़ गई है। एल्सा को बारिश के दौरान हाईवे पर छोड़ दिया गया था, जिसे पावडॉप्ट की शानदार टीम ने बचाया, उसे स्वस्थ किया और उसे जीवन जीने का दूसरा मौका दिया।यह सोचना दिल को दुखाने वाला है कि कोई इतने प्यारी, नासमझ जीव को छोड़ सकता है।”
रवीना टंडन ने आगे कहा की - “पालतू जानवर रखने पर विचार करने वालों से मेरी प्रार्थना है कि प्लीज उन्हें दिल से गोद लें, हर पालतू जानवर को प्यार से भरा घर मिलना चाहिए, डरा हुआ भविष्य नहीं। एल्सा को हमारे पास लाने में मदद करने वाले और हमारे घर को उज्जवल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद। ‘एल्सा तुम्हारा हमेशा के लिए घर में स्वागत है। यहां ढेर सारा प्यार और खुशी से भरी जिंदगी है।”
बता दें कि रवीना टंडन अपने टाइम की टॉ़प एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर के साथ काम किया है,एक्ट्रेस को उनके शानदार काम के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है।
बता दें कि रवीना टंडन की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साल 2022 में आई केजीएफ चैप्टर 2 है, इस फ़िल्म में एक्ट्रेस ने बेहद ही दमदार किरदार निभाया था, इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी । फ़िल्म में रवीना के अलावा साउथ सुपरस्टार यश और संजय दत्त अहम रोल में नज़र आए थे । बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस लगातार फ़िल्में कर रही हैं। वो I One Friday Night , Patna Shukla और Ghudchadi नाम की फिल्म में नजर आई थी, इसके अलावा वो Karma Calling नाम की फिल्म सीरीज में भी नजर आई थी जो की डिजनी प्लस हॉस्टार पर रिलीज हुई थी |
बता दें कि रवीना टंडन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म Welcome To The jungle में नजर आएंगी, इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से लोगो का दिल जीतने वाली हैं। इसके अलावा वो जल्द ही Jolly LLB 3 में दिखाई देंगी, जिसमे अक्षय, अरशद वारसी और हुमा कुरेशी भी नजर आएंगे।
वैसे आपको बताते चलें की जल्द ही रवीना टंडन की बेटी भी बॉ़लीवुड में डेब्यू करने वाली है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।फिल्म ‘आजाद’ को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने प्रोड्यूर किया है। यह फिल्म जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।