Advertisement

Raveena Tandon ने राजनीति में एंट्री करने पर दिया बड़ा बयान, बोलीं- राजनीति में आऊंगी तो…

सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री करने पर बात करती दिख रही हैं। बता दें कि रवीना टंडन को अब तक कई राजनीतिक दलों की तरफ़ से पार्टी join करने का ऑफ़र आ चुके हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी पॉलिटिक्स जाइन नहीं की। आख़िर रवीना राजनीति की दुनिया में कदम क्यों नहीं रख पाई,इसी से जुड़ा एक्ट्रेस का एक बयान वायरल हो चुका है ।
Raveena Tandon ने राजनीति में एंट्री करने पर दिया बड़ा बयान, बोलीं- राजनीति में आऊंगी तो…
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाक़ी के लिए काफ़ी मशहूर है, रवीना टंडन हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए लोगों का दिल जीतने वाली रवीना टंडन एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। 

दरअसल सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री करने पर बात करती दिख रही हैं। बता दें कि रवीना टंडन को अब तक कई राजनीतिक दलों की तरफ़ से पार्टी join करने का ऑफ़र आ चुके हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी पॉलिटिक्स जाइन नहीं की। आख़िर रवीना राजनीति की दुनिया में कदम क्यों नहीं रख पाई,इसी से जुड़ा एक्ट्रेस का एक बयान वायरल हो चुका है । 

बता दें कि रवीना टंडन ने बताया था की ईमानदारी और ग़लत कामों को बर्दाश्त न कर पाने की आदत के कारण उनका राजनीति में बना रहा काफ़ी मुश्किल हो जाता। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक interactive सेशन के दौरान बताया था की - “मैं जिस दिन राजनीति में आऊंगी तो मेरे इस व्यवहार की वजह से मुझे जल्द ही कोई गोली मार देगा। मैं सच को झूठ में नहीं बदल सकती। मेरे लिए यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि जो भी मुझे नापसंद होता है, वह मेरे चेहरे पर झलकता है और फिर मैं उसके लिए लड़ना शुरू कर देती हूं। आज की दुनिया में ईमानदारी शायद सबसे अच्छी नीति नहीं है। इसलिए जब भी कोई मुझसे राजनीति में शामिल होने के लिए कहता है तो मैं कहती हूं कि मैं आई तो बहुत जल्द मेरी हत्या कर दी जाएगी।”

रवीना टंडन ने आगे बताया की - एक समय ऐसा भी आया था, जब  राजनीति में आने पर गंभीरता से विचार कर रही थी।  पश्चिम बंगाल, पंजाब और मुंबई समेत देश के कई क्षेत्रों में राजनीतिक सीटों के लिए प्रस्ताव मिले थे। हालांकि, मैंने उन प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया।

अब जिस तरह से रवीना टंडन ने राजनीति में एंट्री ना करने की पीछे की जो बताई है, वो जानकर पीएम मोदी, सीएम योगी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेता दंग रह जाएँगे।बता दें कि रवीना टंडन का ये बयान साल 2022 का है, जब सोशल मीडिया पर एक interactive सेशन के दौरान एक यूज़र ने रवीना टंडन से राजनीति में कदम रखने पर सवाल किया था । हालाँकि रवीना ने राजनीति में एंट्री ना करने के पीछे की वजह बताकर सभी को हैरान कर दिया है। रवीना टंडन से पहले कई एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री करने के सवाल पर अपनी राय रख चुकी हैं। सारा अली खान, विद्या बालन , सोनाक्षी सिन्हा और कृति सेनन जैसी बड़ी एक्ट्रेस से भी भविष्य में राजनीति में करियर बनाने पर सवाल किया चुका है । बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस फ़िलहाल राजनीति में एक्टिव हैं, जहां कंगना रनौत, हेमा मालिनी , जया प्रदा , टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली जैसी एक्ट्रेस  बीजेपी में हैं। वहीं जया बच्चन समाजवादी पार्टी का हिस्सा हैं। 

बात करें रवीना टंडन की तो वो  अपने टाइम की टॉ़प एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने बॉलीवुड के बड़े से बड़े एक्टर के साथ काम किया है,एक्ट्रेस को उनके शानदार काम के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है।रवीना टंडन की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म साल 2022 में आई केजीएफ चैप्टर 2 है, इस फ़िल्म में एक्ट्रेस ने बेहद ही दमदार किरदार निभाया था, इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी । फ़िल्म में रवीना के अलावा साउथ सुपरस्टार यश और संजय दत्त अहम रोल में नज़र आए थे । बीते कुछ सालों से एक्ट्रेस लगातार फ़िल्में कर रही हैं। वो  One Friday Night , Patna Shukla और Ghudchadi नाम की फिल्म में नजर आई थी, इसके अलावा वो Karma Calling नाम की फिल्म सीरीज में भी नजर आई थी जो की डिजनी प्लस हॉस्टार पर रिलीज हुई थी |

बता दें कि रवीना टंडन जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म Welcome To The jungle में नजर आएंगी, इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी कॉमेडी से लोगो का दिल जीतने वाली हैं। इसके अलावा वो जल्द ही Jolly LLB 3 में दिखाई देंगी, जिसमे अक्षय, अरशद वारसी और हुमा कुरेशी भी नजर आएंगे। वैसे रवीना टंडन ने जुड़ी इस खबर पर क्या कहना है,हमे कमेंट करके जरूर बताएं
Advertisement
Advertisement