Advertisement

Raveena Tandon ने किए साईं बाबा के दर्शन , पिता को याद कर कही ये बात !

रवीना टंडन का साईं बाबा से बहुत गहरा नाता है। उन्हें बाबा में अपने पिता की झलक दिखती है। देखिए पूरी खबर ।
Raveena Tandon ने किए साईं बाबा के दर्शन , पिता को याद कर कही ये बात !
बॉलीवुड एक्ट्रेस  रवीना टंडन बुधवार को शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए। अभिनेत्री ने बताया कि साईं बाबा का उनसे बहुत गहरा नाता है। उन्हें बाबा में अपने पिता की झलक दिखती है।  

रवीना टंडन ने किए साईं बाबा के दर्शन 

मंदिर में भक्ति भाव में डूबी नजर आई अभिनेत्री ने कहा, "मेरे पिता 50 साल से यहां दर्शन करने आते थे। मैं बचपन से यहां दर्शन करने आती रही हूं। मैं अपने बच्चों को हमेशा से बाबा के दर्शन के लिए यहां लेकर आती हूं।बाबा के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। जब मैं अपने पिता के जाने के बाद पहली (2022) बार यहां आई थी, तो मैंने अपने पिता को पास खड़े देखा था, इसलिए मुझे पता है कि मेरे पिता बाबा के साथ रहते हैं।"

रवीना टंडन ने आगे कहा, “मैं बाबा से कुछ मांगती नहीं हूं। उन्होंने हमें खुद ही हमेशा कुछ न कुछ दिया है। हमें ईमानदारी के साथ काम करना है और आगे बढ़ना है।"


राशा  के डेब्यू पर क्या बोलीं रवीना ! 


वहीं रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को लेकर  कहा, “फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सराहना मिल रही है। आज का समय न्यू कमर्स के लिए काफी मुश्किल भरा है।”

बता दें कि रवीना अक्सर मंदिर जाया करती हैं। एक्ट्रेस  हाल ही में बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग पहुंची थी, जहां उन्होंने महादेव का आशीर्वाद लिया था। रवीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी।रवीना टंडन ने तस्वीरों और वीडियोज को साझा करते हुए बताया था कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग और राशा का 10वां ज्योतिर्लिंग है। तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी पुलिस अधिकारियों के साथ पोज देती नजर आई थी।


रवीना - राशा ने लिया महादेव का आशीर्वाद ! 


पोस्ट के साथ एक नोट शेयर करते हुए रवीना ने लिखा था, “हर हर महादेव, यह मेरा 11वां ज्योतिर्लिंग है और राशा का 10वां। हमने अपनी यह यात्रा मेरे पिता की जयंती और महाशिवरात्रि 17 फरवरी 2023 से शुरू की थी। उस दिन मैंने काशी विश्वनाथ में पवित्र गंगा में अपने पापा की अस्थियों को विसर्जित करके उन्हें विदाई दी और अब 12 ज्योतिर्लिंगों का चक्कर पूरा कर रही हूं। महादेव चाहेंगे तो फरवरी में फिर से महाशिवरात्रि पर काशी में रहूंगी।, "हर हर महादेव। हर कदम पर द्वार खोलने और रास्ता आसान बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद।"

बात करें रवीना टंडन के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म Welcome To jungle में नजर आएंगी । इसके अलावा एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ ही jolly LLB 3 में नजर आएंगी । 

--आईएएनएस

Advertisement
Advertisement