Advertisement

Raveena Tandon के साथ हुई मारपीठ,गांड़ी कांड का सच आया बाहर

सोशल मीडिया पर बीते दो दिन से बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, शनिवार रात को हुई एक घटना में रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के आरोप लगे थे। इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड में बवाल मच गया है। पीड़िता के बेटे मोहम्मद ने रवीना टंडन पर आरोप लगाया था की एक्ट्रस नशे में चूर थी और उनके ड्राइवर ने भी नशा किया हुआ था।
Raveena Tandon के साथ हुई मारपीठ,गांड़ी कांड का सच आया बाहर
Raveena Tandon  : सोशल मीडिया पर बीते दो दिन से बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon  से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, शनिवार रात को हुई एक घटना में रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के आरोप लगे थे। इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड में बवाल मच गया है। पीड़िता के बेटे मोहम्मद ने रवीना टंडन पर आरोप लगाया था की एक्ट्रेस नशे में चूर थी और उनके ड्राइवर ने भी नशा किया हुआ था।  उस शख्स ने रवीना और ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा था- "हम लोग अपनी बिटिया का रिश्ता तय करने कहीं बाहर निकले थे। रास्ते में रिजवी लॉ कॉलेज के पास रवीना की गाड़ी खड़ी थी। हम लोग वहां से निकल ही रहे थे तभी गाड़ी थोड़ी रिवर्स हो गई।इसकी वजह से मेरी मां को जोरदार टक्कर लग गई। हम लोगों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर अनाप-शनाप बकने लगा। गाड़ी में रवीना टंडन भी मौजूद थीं। वे भी गाड़ी से निकलकर हमसे बहस करने लगीं। वे शराब के नशे में चूर थीं और मेरी मां के साथ मारपीट करने लगीं"।




बता दें कि सोशल मीडिया पर जो रवीना टंडन की वीडियो वायरल हो रही है, उसमें देखने को मिल रहा है की पीड़ित परिवार और कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को घेर रखा है ।लोग पुलिस को बुलाने की बात कर रहे हैं, वहीं रवीना सबको शांत करने की कोशिश कर रही है ।दरअसल पीड़ित परिवार रवीना के डाइवर को गाड़ी से बाहर बुलाने के लिए बोल रहा था, जबकि रवीना सबको समझा कर रही थी। पीड़ित महिला की बेटी वीडियो में कहती दिख रही है- "आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी । मेरी नाक से खून बह रहा है "।

वहीं इसी वीडियो में रवीना टंडन कहती दिख रही हैं- "प्लीज़ मुझे धक्का मत दो, मुझे मत मारो" ।इतना ही नहीं रवीना टंडन वहाँ मौजूद लोगों से वीडियो ना शूट करने की भी गुज़ारिश कर रही हैं ।हालाँकि इस मुस्लिम परिवार ने रवीना की बात नहीं सुनती ।और धक्का मुक्की पर उतर आए। रवीना भीड़ में इस कदर फँस गई थी की भीड़ उन्हें मारने पर उतर गई ।और एक्ट्रेस संग जमकर बदसलूकी की गई ।वायरल हो रहे इस वीडियो ने हंगामा मचा दिया है, जिस तरह से रवीना और उनके डाइवर पर पीड़ित परिवार ने मारपीट से लेकर नशे में चूर होने का आरोप लगाया है। अब उसका सारा सच सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर रवीना टंडन के घर के बाहर का CCTV फ़ुटेज वायरल हो रहा है, CCTV फुटेज भी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है की महिला को रवीना टंडन की गाड़ी ने टच तक नहीं किया। जब गाड़ी बिल्डिंग के अंदर चली गई तो महिला ने ड्राइवर को बाहर आकर बात करने के लिए कहा, इन्हें बिल्डिंग के अंदर आने से ड्राइवर और व़ॉचमैन ने रोका तो वो बदतमीज़ी करने  लगीं। रवीना ने मामले को आगे न बढ़ते हुए महिला को रोकने की कोशिश की, हालाँकि इस बीच एक्ट्रेस को ही चोट लग गई। ड्राइवर ने मुस्लिम महिला को नुक़सान नहीं पहुँचाया है जो CCTV में साफ़ नज़र आ रहा है। ये मामला रवीना के घर बाहर का है, जिसकी फ़ुटेज CCTV में क़ैद हो गई और शिकायत कर्ता के झूठे दावे की हवा निकल गई।

वहीं रवीना टंडन से जुड़े इस मामले पर पुलिस का भी बयान सामने आया गया है, पुलिस का कहना है की रवीना टंडन पर जो आरोप लगाए गए हैं, जो वो झूठे है। पुलिस ने जाँच करने के बाद खुलासा किया है की वो रवीना टंडन की गाड़ी से किसी को टक्कर नहीं मारी गई है, ना ही एक्ट्रेस ने मार पीट की है, और तो और एक्ट्रेस के नशे में चुर होने वाली बात भी पुलिस ने झूठी बताई है। खार पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी ने इस मामले पर कहा की - "शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी। हमने सोसाइटी की पूरी CCTV फुटेज चेक की और पाया कि रवीना का ड्राइवर सड़क से सोसाइटी में कार रिवर्स कर रहा था, जब यह परिवार उनकी कार के पास से गुजरा।परिवार ने कार रोक कर ड्राइवर को बताया कि रिवर्स करने से पहले उसे देखना चाहिए कि पीछे कोई व्यक्ति है या नहीं। इस बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।ही बहस गाली-गलौज में बदल गई और रवीना मौके यह देखने के लिए आईं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ। एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की पर भीड़ ने उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया।घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने CCTV फुटेज चेक की तो पाया कि कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और रवीना भी नशे में नहीं थीं।हमारे पास अभी कोई कम्प्लेंट दर्ज नहीं हुई है। किसी भी पार्टी ने कम्प्लेंट नहीं कराई है। किसी को चोट लगने की खबर भी नहीं मिली है "।

बताते चले की जहां पुलिस ने शिकायत कर्ता के दावों को झूठा बताया है, वहीं दूसरी तरफ़ शिकायत कर्ता  मोहम्मद ने दावा कि उन्होंने विक्टिम के साथ खार पुलिस स्टेशन में 4 घंटे तक इंतजार किया पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। वहीं रवीना की मैनेजर का कहना है कि एक्ट्रेस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की है। उल्टा जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने रवीना को मारा है। रवीना को बहुत चोट भी आई है। अब वायरल वीडियो और पुलिस के बयान के बाद साफ़ हो गया है की रवीना पर लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।

Advertisement
Advertisement