Ankita Lokhande ने ठुकराया Karan Johar का बड़ा Offer, वजह जानकर लगेगा झटका
बॉलीवुड से लेकर टीवी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अंकिता लोखंडे इनदिनों काफ़ी चर्चाओं में हैं, हाल ही में ख़बरें आई थी की अंकिता लोखंडे की तबीयत ख़राब है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पति विक्की जैन के साथ एक फ़ोटो भी वायरल हुई थी.
बॉलीवुड से लेकर टीवी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली अंकिता लोखंडे इनदिनों काफ़ी चर्चाओं में हैं, हाल ही में ख़बरें आई थी की अंकिता लोखंडे की तबीयत ख़राब है, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पति विक्की जैन के साथ एक फ़ोटो भी वायरल हुई थी। वहीं अब अंकिता को लेकर एक और बड़ी ख़बर सामने आ रही है, सुनने में आ रहा है की एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के सबसे बड़े फ़िल्ममेकर करण जौहर का ऑफ़र रिजेक्ट कर दिया है। इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मच दिया है। बॉलीवुड में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जिन्हें करण जौहर के बैनर तले काम करने का मौक़ा मिला था, बड़े से बड़ा स्टार करण जौहर की फ़िल्म में काम करना चाहता है, लेकिन ख़बरों की माने तो अंकिता लोखंडे ने करण जौहर का एक बड़ा ऑफ़र ठुकरा दिया है।
मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की करण जौहर ने अंकिता लोखंडे को SOTY 3 यानि Student Of The Year 3 के लिए अप्रोच किया गया है,कहा जा रहा है की एक्ट्रेस को फिल्म में बेहद ही खास रोल ऑफर किया गया है,लेकिन अंकिता ने इस रोल को करने से मना कर दिया है। रिपोट्स में बताया जा रहा है की एक्ट्रेस से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया - अंकिता को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए संपर्क किया गया था । मैं उस भूमिका के बारे में निश्चित नहीं हूं जो उन्हें ऑफर की गई थी, लेकिन उनसे यह जरूर पूछा गया था कि क्या वह SOTY फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती हैं । हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है और कोई भी उनके फैसले के पीछे का कारण नहीं जानता है।
अब इस तरह की ख़बरों पर अंकिता लोखंडे का रिएक्शन भी सामने आ गया है। दरअसल अंकिता की टीम ने इन ख़बरों को पूरी तरह से फेक बताया है, एक्ट्रेस की टीम ने खुलासा किया है की अंकिता को किसी तरह का कोई ऑफ़र नहीं मिला है,सिर्फ बेकार की अफवाएं फैलाई जा रही हैं। इसका मतलब अब साफ़ हो गया की अंकिता को करण जौहर की Student Of The Year 3 के लिए अप्रोच नही किया गया है। वैसे अंकिता लोखंडे के साथ ऐसा ही कुछ नागिन 7 को लेकर भी हो चुका है..काफी दिनों से ऐसा कहा जा रहा था की एकता कपूर ने अंकिता को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया है,हांलाकि बाद में अंकिता ने इस तरह की खबरो पर चुप्पी तोड़ते खुलासा किया था की उन्हें नागिन 7 का ऑफर नहीं आया है।
बात करें करण जौहर की फ़िल्म Student Of The Year की तो फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था,जिसमे आलिया भट्ट,वरूण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम रोल में नजर आए थे, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद 2019 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था, जिसे Punit Malhotra ने डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में टाइगर श्रार्फ,अन्नया पांडे और तारा सुतारिया दिखाई दिए थे, हांलाकि ये फिल्म पहले पार्ट की तरह नहीं चल पाई।अब करण जौहर Student of the year 3 लेकर आ रहे हैं, लेकिन इसे फिल्म के तौर पर नहीं वेब सीरिज के तौर पर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है की इस फिल्म में अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर अहम रोल में नजर आएंगी, वहीं सुनने में आ रहा है की शनाया के साथ इस सीरीज में ibrahim Ali Khan भी अहम रोल में नजर आ सकते हैं, वैसे आप Student Of The Year 3 को देखने के लिए कितने excited हैं, हमे कमेंट करके जरूर बताएं ।