Kapil Sharma के शो में Rekha ने मचाया धमाल, Amitabh का भी हुआ ज़िक्र
कपिल के शो बीते एपिसोड में गोविंदा,शक्ति कपूर और चंकी पांडे आए थे, तीनों में कपिल की टीम के साथ मिलकर जमकर मचाया था । वहीं अब कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की evergreen एक्ट्रेस रेखा नज़र आने वाली हैं। रेखा कपिल के शो में अपने फैंस की पुरानी यादों को ताज़ा करती नज़र आएंगी ।
भारत के जाने माने क़ॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों कपिल अपने शो द ग्रेड इंडियन कपिल शो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं, कपिल के शो बीते एपिसोड में गोविंदा,शक्ति कपूर और चंकी पांडे आए थे, तीनों में कपिल की टीम के साथ मिलकर जमकर मचाया था । वहीं अब कपिल शर्मा के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की evergreen एक्ट्रेस रेखा नज़र आने वाली हैं। रेखा कपिल के शो में अपने फैंस की पुरानी यादों को ताज़ा करती नज़र आएंगी ।
बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें रेखा कपिल के साथ एंट्री करती हैं, शो के प्रोमो में दिखाया गया है की अमिताभ बच्चन के मुक़द्दर का सिकंदर वाले अंदाज में कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करते हुए रेखा ने मुक़द्दर का सिकंदर की लाजवाब केमिस्ट्री को शो में जीवंत कर दिया ।
दरअसल शो का नया प्रोमो ज़ारी किया हुआ है। इस शो में कृष्णा अमिताभ के मुक़द्दर का सिकंदर वाले आइकॉनिक लुक में दिखाई देंगे।इसमें वो रेखा के साथ सलाम ए इश्क़ का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं।दोनों ने गाने पर एक साथ डांस किया था, इस दौरान रेखा ने जमकर डांस मूव्स दिखाए थे ।
बता दें कि इसी प्रोमो में कपिल ने कौन बनेगा करोड़पति में अपनी और अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करने के ख़ास पलों को भी शेयर किया। कपिल ने कहा था - "जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे, तो मेरी मां आगे की पंक्ति में बैठी थीं। उन्होंने उनसे पूछा, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?' "
कपिल के आगे बोलने से पहले ही रेखा ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें उनकी मां का जवाब याद है। उन्होंने 'दाल-रोटी' कहा था। बाद में कपिल ने रेखा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रही है। रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझसे पूछिए न, एक-एक डायलॉग याद है।"
बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ में कई फ़िल्मों में काम किया था। मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जाता है की 1976 में फ़िल्म दो अंजाने के सेट पर रेखा और अमिताभ को एक दूसरे से प्यार हो गया था। कहा जाता है की इस फ़िल्म के सेट पर एंक बार किसी ने रेखा के साथ बदतमीज़ी कर दी थी।जिसके बाद जया अमिताभ को इस कदर ग़ुस्सा आ गया था की उन्होंने सेट पर उस शख़्स की जमकर पिटाई की थी।जिसके बाद ये ख़बर आग की फैल गई की रेखा और अमिताभ के बीच कुछ चल रहा है।
कहा जाता है की एक बार जया बच्चन ने रेखा को डिनर पर बुलाया था। तब जया ने रेखा को सीधा सीधा कह दिया था की वो अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी। जिसके बाद रेखा ने अमिताभ को ख़ुद से अलग कर दिया।बता दें कि रेखा ने जया और अमिताभ के साथ आख़िरी बार 1981 में आई फ़िल्म सिलसिला में आख़िरी बार साथ काम किया था। वैसे रेखा अमिताभ की फ़िल्म शमिताभ में भी Cameo कर चुकी हैं। वहीं अब कपिल के शो में रेखा आईं तो अमिताभ बच्चन का ज़िक्र भी हो उठा ।