Advertisement

Elvish Yadav के खिलाफ Kashi में विद्रोह, Yogi तक पहुंची शिकायत अब होगा एक्शन

कुछ ही दिनों पहले एल्विश यादव ने जब बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगवाई और प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई तो काशी में बवाल मच गया।वाराणसी सत्र अदालत के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने तो एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग भी कर दी है
Elvish Yadav के खिलाफ Kashi में विद्रोह, Yogi तक पहुंची शिकायत अब होगा एक्शन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में सावन के महीने में श्रद्धालुओं का जबरदस्त सैलाब उमड़ता है।यही वजह है कि सावन के महीने में वीआईपी दर्शन पर रोक लगी रहती है, लेकिन इसके बावजूद यूट्यूबर एल्विश यादव जब महादेव की काशी में पहुंचे तो, दर्शन करने के साथ ही मंदिर परिसर में ही उस स्थान पर फोटो खिंचवाई जहां काशी वासियों को भी फोटो खिंचवाने की इजाजत नहीं होती है।यही वजह है कि एल्विश यादव के खिलाफ काशी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा है और अब उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिये गये।

एल्विश यादव के विरोध में उतरे काशी वासी

बाबा भोलेनाथ को जितना प्रिय नंदी महाराज हैं,उतने ही प्रिय सर्प भी हैं। ये बात तो आप भी जानते ही हैं और जब उन्हीं सांपों के जहर का कारोबार करने का आरोपी एल्विश यादव जब महादेव के दरबार में कदम रखे तो विरोध तो होना ही था। यही वजह है कि कुछ ही दिनों पहले एल्विश यादव ने जब बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगवाई और प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खिंचवाई तो, काशी में बवाल मच गया। वाराणसी सत्र अदालत के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने तो एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग भी कर दी है।

जिस तरह से एल्विश यादव को सावन माह में वीआईपी दर्शन करवाया गया और जिस रेड जोन में मोबाइल भी ले जाने पर बैन हैं।वहां फोटो खिंचवाने वाले एल्विश यादव के खिलाफ काशीवासियों में इस कदर गुस्सा भड़का हुआ है चौक चौराहों पर उनके पोस्टर लगा दिये गये हैं। जिस पर लिखा गया है भोलेनाथ को सांप पसंद है सांपों के जहर का सौदागर नहीं। एल्विश यादव को हमारे आराध्य काशी विश्वनाथ धाम में वीआईपी ट्रीटमेंट की जांच कर कार्रवाई की जाए। पोस्टर लगवाने वाले दीपक सिंह राजपूत ने जबरदस्त विरोध करते हुए पूछा है कि जेल से छूट कर आए एल्विश यादव को किस आधार पर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। काशी के लोग लाइन लगा कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं तो फिर एल्विश यादव को वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया गया।

एल्विश यादव के खिलाफ काशी की गलियों में पोस्टर लगाने वाले दीपक सिंह राजपूत ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर कौन से प्रोटोकॉल के तहत एल्विश को वीआईपी एंट्री दी गई। इसके साथ ही योगी सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।

एल्विश यादव की वीआईपी एंट्री और रेड जोन में फोटो खिंचवाने को लेकर मचे बवाल पर वाराणसी कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त के एजिलरसन ने बताया। इस मामले की बड़े लेवल पर जांच कराई जा रही है।दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में वो जेल भी जा चुके हैं।उन पर वाइल्ड लाइफ एक्ट मामले के साथ ही नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही हैं।ऐसे गंभीर मामलों के आरोपी एल्विश यादव अब महादेव की नगरी काशी में कदम रखने के बाद एक नई मुसीबत में फंस गये हैं। काशी वाले एल्विश यादव का विरोध करते हुए यहां तक कह रहे हैं कि भोलेनाथ को सांप पसंद है सांपों के जहर का सौदागर नहीं।

Advertisement
Advertisement