Advertisement

Heeramandi के सेट पर शराब पीकर पहुंची Richa Chadha,फिर हुई सारी गड़बड़ !

भंसाली की फ़िल्मों के सेट ही करोड़ों में बनते हैं। एक्टर्स हेवी कॉस्ट्यूम पहनते हैं। भंसाली की फ़िल्मों में काम कर एक्टर्स का करियर ऊचाईयों पर पहुँच जाता है।वहीं भंसाली की सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी काम किया है। इस सीरीज़ में उन्होंने लज्जो का किरदार निभाया है।वहीं सीरीज़ के शूट पर एक बार ऋचा चड्ढा शराब पीकर पहुंच गई थी।आख़िर क्यों ऋचा चड्ढा सेट पर नशे में थी।
Heeramandi के सेट पर शराब पीकर पहुंची Richa Chadha,फिर हुई सारी गड़बड़ !

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म वेब सीरीज़ हीरामंडी डायमंड बाज़ार की इस वक़्त हर तरफ़ चर्चा हो ही है। नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई ये सीरीज़  लोगों को काफ़ी पसंद रही है।इस सीरीज़ में कई बॉलीवुड हस्तियों ने काम किया है। जिनमें मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन और फरदीन ख़ान जैसी हस्ती शामिल हैं। बॉलीवुड में जितने भव्य तरीक़े से भंसाली अपनी फ़िल्में बनाते हैं। शायद ही कोई और डायरेक्टर  उस तरह से फ़िल्म बनता है। भंसाली की फ़िल्मों के सेट ही करोड़ों में बनते हैं। एक्टर्स हेवी कॉस्ट्यूम पहनते हैं। भंसाली की फ़िल्मों में काम कर एक्टर्स का करियर ऊचाईयों पर पहुँच जाता है।वहीं भंसाली की सीरीज में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी काम किया है। इस सीरीज़ में उन्होंने लज्जो का किरदार निभाया है।वहीं सीरीज़ के शूट पर एक बार ऋचा चड्ढा शराब पीकर पहुंच गई थी।आख़िर क्यों  ऋचा चड्ढा  सेट पर नशे में थी।चलिए बताते हैं आपको


बता दें कि ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है की और बताया है की उन्हें सेट पर शराब पीनी पड़ी थी।ऋचा चड्ढा ने बताया है की हीरा मंडी में एक उन्हें एक डांस नंबर के लिए उन्होंने 30 से 40 रीटेक लिए थे। फिर भी उनसे वो नहीं पा रहा था इसके बाद उन्हें शराब पीनी पड़ी ताकि वो सीन को ठीक तरीक़े से कर पाएँ।ऋचा चड्ढा ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया की - मैंने अपने सोलो डांस को शूट करने के लिए 'जिन' एक तरह की शराब का सेवन किया था। पहले दिन मुझे नशे में नाचना नहीं रहा था, तो 30-40 टेक देने के बाद मैनें सोचा कि मुझे एक क्वार्टर लेना चाहिए, उसके बाद देखो क्या होता है। इसके बाद मैनें थोड़ी जिन ली,लेकिन उसके बाद चीजें और खराब हो गईं।

ऋचा ने आगे बताया की - शराब पीने के बाद जब डांस करने की कोशिश की तो मुझे एहसास हो गया कि नशे में होने का नाटक करना ही उनके लिए बेहतर था, क्योंकि उस तरह से उन्हें अपने डांस और परफॉर्मेंस पर ज्यादा कंट्रोल था।  इसलिए ही मैं मेथड एक्टिंग नहीं कर सकती हूं क्योंकि मैं पहले से ही इसमें बहुत ज्यादा हूं।  मैं यह कह सकती हूं इस शो में मैनें जितने भी सीन किए, और मुझे पता है कि बहुत सारे सीन नहीं हैं, मैंने उसमें अपना 100 परसेंट योगदान दिया है। जब मैं डांस कर रही थी तब भी मैं अपने कैरेक्टर से बाहर नहीं आई। इस शो ने मुझसे बहुत कुछ लिया, लेकिन मुझे यह सब अच्छा लगा।"


तो देखा आपने ऋचा चड्ढा का कहना है की डांस नंबर शूट के लिए उन्हें सेट पर शराब पीनी पड़ी थी। लेकिन  पीने के बाद मामला और ख़राब हो गया था।बता दें कि ऋचा चड्ढा के किरदार लज्जो की सीरीज़ में काफ़ी तारीफ़ हो रही है।बता दें कि हीरा मंडी एक मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम गई थी। पहले हफ़्ते में ही इस सीरीज़ से रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप हासिल की थी।नेटफ्लिक्स ने पिछले हफ्ते सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टॉप 10 नॉन-इंग्लिश कॉन्टेंट की लिस्ट निकाली थी इस लिस्ट में हीरामंडी दूसरे नंबर पर रही इस सीरीज़ को 4.5 मिलियन यानी 45 लाख बार देखा गयाजनता ने इस शो को देखने के लिए 33 मिलियन यानी 3.3 करोड़ घंटे खर्च किएभंसाली की इस सीरीज़ ने कपिल शर्मा के शो ग्रेट इंडियन कपिल शो को भी पीछे छोड़ दिया थादेश के साथ साथ विदेशों में भी हीरामंडी का डंका बज रहा हैइसने कई इंटरनैशल प्रोजेक्ट को भी मात दे दी हैबताते चलें की इस सीरीज़ को 200 करोड़ के बजट में बनाया हैये सीरीज़ भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है वैसे ऋचा चड्ढा से जुड़ी इस ख़बर पर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।


Advertisement
Advertisement