कक्कड़ फैमिली में दरार? सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी से रिश्ते किए खत्म !
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक पोस्ट में नेहा और टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म करने का दावा किया। पोस्ट डिलीट होने के बाद फैंस के बीच कई सवाल उठ खड़े हुए हैं । क्या कक्कड़ सिबलिंग्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं?

बॉलीवुड की मशहूर सिंगिंग फैमिली 'कक्कड़ सिबलिंग्स' के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन और जानी-मानी सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही, जिससे उनके फैंस चौंक गए.
सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल
सोनू कक्कड़ ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा:
"मुझे आप सभी को ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं."
ये पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई और इंटरनेट पर हलचल मच गई. हालांकि, कुछ घंटों बाद सोनू ने ये पोस्ट एक्स और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से डिलीट कर दी. इससे फैंस के बीच ये सवाल उठने लगे कि क्या तीनों भाई-बहनों के बीच सुलह हो गई है?
गौर करने वाली बात ये है कि सोनू, नेहा और टोनी अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसके अलावा, नेहा ने हाल ही में कुछ फैमिली तस्वीरें भी साझा की थीं, जिससे ये अटकलें तेज हो गईं कि मामला उतना गंभीर नहीं है जितना पोस्ट से लग रहा था.
टोनी कक्कड़ के बर्थडे पर गायब थीं सोनू
लेकिन फैंस का शक तब और गहरा गया जब 9 अप्रैल को टोनी कक्कड़ का जन्मदिन मनाया गया, लेकिन सोनू और उनके पति नीरज शर्मा इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुए. इसके ठीक तीन दिन बाद, यानी 12 अप्रैल को, सोनू ने रिश्ता खत्म करने का ऐलान कर दिया.
क्या ये सिर्फ एक गलतफहमी है?
सूत्रों की मानें तो तीनों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, लेकिन पब्लिकली ये पहली बार सामने आया है. हालांकि कुछ यूज़र्स इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस वाकई में चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये परिवार जल्द ही एकजुट हो जाएगा.
सोनू कक्कड़ का म्यूजिकल करियर
बता दें सोनू कक्कड़ बॉलीवुड की टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने ‘बाबूजी ज़रा धीरे चलो’, ‘ये कसूर’, ‘ब्लू थीम’ और ‘आली रे साली रे’ जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाई है. हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और नेपाली गानों में भी अपनी आवाज दी है.
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में नीरज शर्मा से शादी की थी.
फिलहाल, फैंस के लिए ये एक झटका है. हालात चाहे जैसे भी हों, फैंस को उम्मीद है कि ये सिर्फ एक पल भर की दूरी है जो जल्द ही खत्म हो जाएगी और कक्कड़ सिबलिंग्स दोबारा साथ नजर आएंगे.