Rubina Dilaik का Oops Moment: रैंप पर लड़खड़ाए पैर, लेकिन क्यों ट्रोल्स ने जमकर उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
बता दे अपने 'oops' मोमेंट्स की वीडियो खुद रुबीना ने अपने Instagram पर शेयर कि है ।जैसे ही ये वीडियो फैंस के सामने आई , वैसे ही फैंस लगातार इस वीडियो में कमेंट कर रहे है ।जहां कुछ फैंस उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, और बता रहे हैं कि उन्होंने इस घटना के बावजूद कितनी शानदार तरीके से वॉक की। वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। कुछ ने लिखा है, "ओवरएक्टिंग की दुकान," जबकि एक और यूजर ने कहा, "कितना ज्यादा ओवर कर दिया रुबीना ने।"
रुबीना का करियर और पर्सनल लाइफ
रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में जीत हासिल की थी, जहां उन्हें बॉस लेडी का टैग मिला। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने कई टेलीविजन शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जैसे "शक्ति - अस्तित्व के एहसास की"।
हाल ही में, रुबीना ने मां बनने के बाद टीवी से दूरी बना ली है, लेकिन वो अपने पॉडकास्ट "किसी ने बताया नहीं" के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। रुबीना का पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहा है, खासकर उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ उनके रिश्ते के कारण।
रुबीना के इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो कितनी स्ट्रांग हैं, और उनके फैंस उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे है ।