Advertisement

गोरक्षा पर विवादित बयान देकर बुरी फंसी Sai Pallavi की देवकी नंदन ने लगाई क्लास, बोले - इससे तो अच्छा मौलवी…

दरअसल कुछ साल पहले सई पल्लवी ने द कश्मीर फाइल्स में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों की हत्या के सीन की तुलना मॉल लिचिंग से करके विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को काफ़ी ज़्यादा ट्रोल भी किया गया था। अब सई पल्लवी के इस बयान पर कथा वाचक देवकीनंदन ने अपना रिएक्शन दिया है ।
गोरक्षा पर विवादित बयान देकर बुरी फंसी Sai Pallavi की देवकी नंदन ने लगाई क्लास, बोले - इससे तो अच्छा मौलवी…

साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सई पल्लवी फ़िल्मों के साथ साथ अपने विवादित बयानों की वजह से भी चर्चाओं में बनी रहती हैं, नितेश तिवारी की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली सई पल्लवी इस वक़्त अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आई हुईं हैं।


जहां कुछ दिनों पहले सई पल्लवी ने भारतीय सेना को आंतकवाद से जोड़कर विवादित बयान दिया था, वहीं इससे पहले एक्ट्रेस ने गौरक्षा की मॉब लिंचिंग से तुलना कर दी थी…दरअसल कुछ साल पहले सई पल्लवी ने द कश्मीर फाइल्स में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों की हत्या के सीन की तुलना मॉल लिचिंग से करके विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस को काफ़ी ज़्यादा ट्रोल भी किया गया था। 


अब सई पल्लवी के इस बयान पर कथा वाचक देवकीनंदन ने अपना रिएक्शन दिया है और एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है।दरअसल कथा वाचक देवकीनंदन से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया था की- साउथ की एक हीरोइन हैं सई पल्लवी। वो रामायण फिल्म में माता सीता का किरदार प्ले कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गौ सेवा में भावुक होकर अगर आप किसी व्यक्ति की हत्या कर दे रहे हैं तो वो वैसा ही है जैसे कश्मीर में हिंदुओं का नरसंहार हुआ था।’ 


इस सवाल का जवाब देते हुए देवकीनंदन ने सई पल्लवी को जमकर लताड़ लगाई है, इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया है की इस हिरोइन से तो मौलवी जी भी अच्छे हैं…देवकीनंदन ने साई पल्लवी के विवादित बयान पर जवाब देते हुए कहा की - गौ की हत्या करने का अधिकार किसने दिया आपको? जिसे हम मां कहते हैं। अभी हम एक प्रोग्राम में थे। उसमें एक मौलवी जी आए थे। उन मौलवी जी ने कहा था कि मैं सबसे कहूंगा कि गौ हत्या नहीं होनी चाहिए। क्योंकि हिंदू लोग इसे मां मानते हैं। वो जिस हीरोइन का आप नाम ले रहे हैं ना वो उन मौलवी से भी गई गुजरी हैं फिर तो। मौलवी जी फिर भी अच्छे हैं हमारे लिए तो। अगर उसी हीरोइन के सामने उनके मां-बाप को कोई मारने आ जाए तो क्या करेंगे फिर? उनके सामने उनके मां-बाप को कोई मार रहा हो तो वहां आपकी जिम्मेदारी क्या होगी? वो खड़ी होकर कहेंगी कि मार दो क्योंकि मैं तो हिंसा नहीं करूंगी। उनसे इस पर जवाब जरूर मंगवा लीजिएगा। वही मेरा आंसर होगा।’ 


बता दें कि साल 2022 में अनुपम खेर की फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज़ हुई थीं,इस फ़िल्म में दिखाया गया था की किस तरह से कश्मीरी पंडितों को नरसंहार किया था। साल 2022 में सई पल्लवी ने अपनी फ़िल्म विराट पर्वत के प्रमोशन के दौरान एक विवादित बयान दिया था..एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा था - फिल्म द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को दिखाया गया. वहीं अगर हिंसा और धर्म को एक तराजू में तोला जाए तो कुछ समय पहले गायों से भरे एक ट्रक को ले जाने वाले मुस्लिम व्यक्ति को बेहरमी से पीट कर उससे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा गया. अब मुझे ये बताइए की इन दोनों घटनाओं में क्या अंतर है. '


बता दें सई पल्लवी अपने इस बयान की वजह से बुरी फँस गई थी, जहां कुछ लोगों ने उनका बचाव किया था, वहीं ज़्यादातर लोगों ने एक्ट्रेस को काफ़ी ज़्यादा ट्रोल किया था, हाल ही में भारतीय सेना पर विवादित बयान देकर भी वो काफ़ी ज़्यादा ट्रोल हुई थी, लोगों ने उनकी फ़िल्म रामायण को बॉयकाट करने की मांग कर दी थी।वहीं अब कथा वाचक देवकीनंदन ने एक्ट्रेस की क्लास लगा दी है। 


बता दें कि बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर फ़िल्म बना रहें, इस फ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे, वहीं सई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं, फिलहाल इस फ़िल्म की शूटिंग चल रही है । कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रणबीर औैर सई की फ़ोटो भी वायरल हुई थी । जो की लोगों को काफ़ी पसंद आई थी। इस फ़िल्म में इनके अलावा सनी देओल भगवान हनुमान और यश रावण के रोल में नज़र आएँगे। ये फ़िल्म दो पार्ट्स में बनाई जा रही है। फ़िल्म का पहला पार्ट दीवाली 2026 और दूसरा पार्ट दीवाली 2027 में रिलीज़ किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement