Modi से नफ़रत और राहुल से प्रेम दिखाकर बुरे फंसे Saif, लोगों ने जमकर लताड़ा !
बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली खान हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर की फ़िल्म देवरा रिलीज़ हुई है।एक्टर बीते कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं।वहीं हाल ही में सैफ़ अली खान ने राजनीति को लेकर ऐसा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गए हैं। दरअसल हाल ही में सैफ़ अली खान एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे।इस दौरान एक्टर ने अपनी निजी ज़िंदगी से लेकर पॉलिटिकल मुद्दों पर भी बात की।
बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली खान हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर की फ़िल्म देवरा रिलीज़ हुई है।एक्टर बीते कई दिनों से अपनी इस फ़िल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं।वहीं हाल ही में सैफ़ अली खान ने राजनीति को लेकर ऐसा बयान दे दिया है। जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गए हैं। दरअसल हाल ही में सैफ़ अली खान एक मीडिया हाउस के कॉन्क्लेव में शामिल हुए थे।इस दौरान एक्टर ने अपनी निजी ज़िंदगी से लेकर पॉलिटिकल मुद्दों पर भी बात की।
राहुल गांधी पर क्या बोल गए सैफ़ अली खान ?
सैफ़ अली खान से इवेंट के दौरान पूछा गया है की उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा की उन्हें मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन पसंद हैं। वहीं इसी दौरान सैफ़ अली खान से पूछा गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल और भी बाक़ी पॉलिटिशियन में से आपको कौन सबसे हिम्मतवाला पॉलिटिशियन लगता है।जो देश को आगे लेकर चल सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा - “मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था. एक वक्त था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरिस्पेक्ट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदल दी. उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है.”
सैफ़ अली ख़ान पर भड़के लोग
सैफ़ अली खान ने अब जिस तरह से राहुल गांधी की तारीफ़ की है। उसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं।दरअसल 10 साल पहले साल 2014 में सैफ़ अली खान जमकर पीएम मोदी की तारीफ़ की थी।वहीं उन्होंने कांग्रेस के ख़िलाफ़ जमकर अपनी भड़ास निकालती थी, लेकिन अब सैफ़ अली खान ने सुर बदल गए है। अब वो राहुल गांधी की तारीफ़ कर रहे हैं।सैफ़ अली ख़ान ने अपने बयान पर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। सैफ़ का कहना है की एक वक़्त था जब राहुल गांधी द्वारा किए गए उनके काम और उनकी स्पीच को लेकर उन्हें डिसरिस्पेक्ट किया जाता था। राहुल गांधी पिछले कुछ सालों में कई बार अपने बयानों की वजह से ट्रोल हो चुके हैं।यहां तक बीजेपी भी राहुल गांधी के बयानों की आलोचना कर चुकी हैं।राहुल अपने बचकाने बयानों की वजह से हमेशा ही सबके निशाने पर रहते हैं और अब सैफ़ कह रहे हैं की राहुल ने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति बदल दी है।अब जिस तरह से सैफ़ ने राहुल गांधी के गुण गाण कर मोदी सरकार का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है। उसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं….एक यूज़र ने लिखा - बहुसंख्यक मुसलमान केवल #राहुलगांधी के भारत विरोधी रुख का समर्थन करते हैं
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - उनके पूर्वज कांग्रेसी थे। उनके पिता कांग्रेस के टिकट पर भोपाल से चुनाव लड़े थे। इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - सैफ ने राहुल की तारीफ की, उनकी हालिया फिल्मों की तरह ही उनका प्रदर्शन भी फीका रहा। भारत की वास्तविक पटकथा में, हमारे देश की प्रगति के लिए मोदी जी की अटूट प्रतिबद्धता ही मुख्य है। पॉपकॉर्न राजनीति कुछ लोगों का मनोरंजन कर सकती है, लेकिन यह दृष्टि और कार्य ही हैं जो वास्तव में शासन करते हैं!
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Muslim Modi ko nahin pasand karte hain
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - और उनकी राय इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? आह बालक बुद्धि के लिए यह जश्न का विषय है... कृपया जारी रखें, जबकि हमारे पास ध्यान केंद्रित करने के लिए वास्तविक काम है : सैफ के लिए बर्नोल जैसी मन की छाया, वैसा जग को पाया
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - फूहड m ovie करता था पहले अपने लेवल का राहुल बाबा इसको लगा ,Syampathy है, दोनों स्ट्रगल कर रहे अभी तक
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - जन्मजात काँग्रेसी है, उसको बिना कोई अचीवमेंट के पद्म भूषण दिया कॉंग्रेस ने तो फिर किसका गुणगान करेगा
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - हम मोदी समर्थकों को सैफ से तारीफ की जरूरत नहीं....मोदी का तारीफ करने वाला का लेवल ही अलग है
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - No surprise Khan praising Rahul Gandhi.. Because Muslims hate Modi
तो देखा आपने राहुल गांधी के लिए प्रेम और मोदी के लिए नफ़रत दिखाना सैफ़ अली खान को कितना भारी पड़ गया है।बता दें कि साल 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी।तब वही सैफ़ अली खान पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ करते दिखे थे। वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी।सैफ़ अली खान और करीना ने सालो पहले पीएम मोदी से मुलाक़ात की थी। उस बात का ज़िक्र करते हुए एक्टर ने कहा था - "मुझे नरेंद्र मोदी बहुत आकर्षक लगे। उनसे मिलना अद्भुत अनुभव था; वो बहुत दयालु हैं। ऐसा हर दिन नहीं होता कि आपको अपने देश के ऐसे नेता से मिलने का मौका मिले जो इतना विनम्र हो। उन्होंने शानदार भाषण दिया और उन्हें मेरा 100 प्रतिशत समर्थन प्राप्त है।"
मोदी की तारीफ़ में क्या बोले सैफ़ अली खान ?
वहीं सैफ़ अली खान ने साल 2014 में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म Happy Ending के प्रमोशन के दौरान मोदी की फिर से तारीफ की थी। साथ ही कांग्रेस को लताड़ भी लगाई थी।सैफ ने कहा था - लोग अक्सर इस बात से घबरा जाते हैं कि प्रधानमंत्री अल्पसंख्यकों के लिए ख़तरनाक व्यक्ति हो सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, मैंने उन्हें पाकिस्तान के बारे में बोलते हुए सुना है। मैंने पहले कभी किसी भारतीय प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के बारे में इतना सकारात्मक बोलते नहीं सुना। इस समय पड़ोसी देश के साथ तनाव बहुत ज़्यादा है। मुझे लगता है कि हम सभी को एक व्यक्ति के साथ मिलकर अपने देश को ठीक करने की ज़रूरत है,मोदी के नेतृत्व में हर कोई सकारात्मक महसूस कर रहा है, क्योंकि चाहे विदेशी निवेश हो या स्वच्छता, वह बहुत ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत प्रयास कर रहे हैं।"वहीं इसी दौरान सैफ़ अली खान ने कांग्रेस की जमकर निंदा की थी।सैफ़ ने कहा था -पिछली सरकारों ने राजकुमारों को सत्ता से हटा दिया और 'गरीबी हटाओ' कहा, फिर वे खुद राजकुमार बन गए। उन्होंने घोटालों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये कमाए हैं। अब समय आ गया है कि हमारे पास काम करने वाला आदमी हो। जब कोई सभ्य राष्ट्र वोट करता है, तो वह एक जिम्मेदार पिता के लिए वोट करता है। मेरे लिए, मोदी पिछले लोगों की तुलना में स्थिर पिता की तरह दिखते हैं, जो फासीवादी और बचकाने लगते थे।
रिलीज़ हुई सैफ़ की फ़िल्म देवरा
अब सैफ़ अली खान के ये पुराने बयान भी वायरल हो रहे हैं।जिसमें वो पीएम मोदी की तारीफ़ और कांग्रेस की निंदा कर रहे हैं।लेकिन अब सैफ़ के सुर बदल गए हैं और वो राहुल गांधी के गुण गाण कर मोदी सरकार को नीचा दिखा रहे हैं।यही वजह है की सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।वैसे ये पहली बार नहीं है। जब एक्टर अपने बयानों की वजह से लोगों के निशाने पर आए हो।इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुके हैं।बात करें एक्टर के वर्क फ़्रंट की तो हाल ही में एक्टर की फ़िल्म देवरा रिलीज़ हुई है। जिसमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है।वहीं फ़िल्म में Junior NTR लीड रोल में नज़र आए हैं।फिल्म में जान्हवी कपूर भी अहम रोल में नज़र आई हैं। वैसे जिस तरह से सैफ़ अली खान अपने बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। उसे देख हर कोई हैरत में पढ़ गया है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।