30 साल छोटी उम्र की Rashmika Mandanna संग रोमांस करने चले Salman Khan का उड़ रहा मजाक
सलमान खान इनदिनों अपनी फ़िल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में बन हुए हैं, इस साल ईद के मौक़े पर सलमान ने फ़िल्म सिकंदर का ऐलान किया था, सलमान एक बार फिर से एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं, जबसे इस फ़िल्म का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही सलमान खान काफ़ी ज़्यादा खबरों में हैं, लोग काफ़ी टाइम से ये भी जानना चाह रहे थे की इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ लीडिंग लेडी के तौर पर किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा.
सलमान खान इन दिनों अपनी फ़िल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में बन हुए हैं। इस साल ईद के मौक़े पर सलमान ने फ़िल्म सिकंदर का ऐलान किया था। सलमान एक बार फिर से एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं। जबसे इस फ़िल्म का ऐलान हुआ है। उसके बाद से ही सलमान खान काफ़ी ज़्यादा खबरों में हैं। लोग काफ़ी टाइम से ये भी जानना चाह रहे थे की इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ लीडिंग लेडी के तौर पर किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा। अब फाइनली इसका खुलासा हो गया है।
फ़िल्म में सलमान खान के साथ साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना के सितारे इनदिनों सातवें आसमान पर हैं, एक्ट्रस ने बीते कुछ सालो में कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है। पुष्पा और एनिमल की बंपर सफलता के बाद रश्मिका मंदाना के हाथ अब सलमान खान की सिकंदर लग गई है। एक्ट्रेस पहली बार सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नज़र आएँगी।
जैसे ही ये बड़ा ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर सलमान ख़ान को ट्रोल किया है। बता दें कि सलमान खान की उम्र 59 साल है। वहीं रश्मिका 28 साल की हैं। दोनों के बीच 30 साल का Age Gap है । दोनों की उम्र के बीच जो फासला है उसकी वजह से ही सलमान खान को अब ट्रोल किया जा रहा है। एक user ने लिखा- "मुझे समझ नहीं आता कि रश्मिका को इतने अंतर के साथ सलमान के साथ कैसे पेअर किया जा सकता है। कम से कम किसी परिपक्व को तो लें। यही कारण है कि फिल्मों के कास्टिंग में असफलता होती है।"
वहीं एक दूसरे user ने लिखा- "उसकी ग्रैंड-डॉटर की उम्र की है। यह कभी नहीं सुधरेगा। पूजा हेगड़े के बाद अब रश्मिका। उसके लिए दुख हो रहा है।"
इसके अलावा एक और user ने लिखा- "So Finally Confirmed! 'सिकंदर' में रश्मिका मंदाना... सलमान खान की पोती के रोल में होगी।" वहीं एक और user ने लिखा- "Salman khan sahi waqt pe shadi kar leta to Rashmika ki umr ki beti hoti unka... Aur uske sath romance karega... Kya baat hai!"
इसके अलावा एक और user ने लिखा - "यह सबसे बुरी कास्टिंग है, इतनी युवा हीरोइन्स के बजाय बहुत सारी प्रतिभाशाली वरिष्ठ हीरोइन्स हैं। निराश हूँ।" वहीं एक और user ने लिखा - "क्या वह रश्मिका के चाचा या पिता का किरदार निभा रहा है?" वहीं एक और user ने लिखा- "आशा है कि सलमान रश्मिका के पिता का किरदार या फिर दादाजी का किरदार निभा रहे हों।"
तो देखा आपने लोग किस कदर सलमान खान का मज़ाक उड़ा रहे हैं। कोई कह रहा है की सलमान खान फ़िल्म में रश्मिका के पिता या दादा का रोल निभाएँगे। तो कोई फ़िल्म की कास्टिंग पर सवाल उठा रहा है। बता दे कि फ़िल्म सिकंदर को साउथ के जाने माने डायरेक्टर A.R Murugadoss डायरेक्ट करने वाले हैं। जबकि इस फ़िल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है की सलमान खान की इस फ़िल्म को 400 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जाएगा। इस फ़िल्म में बेहद ही ख़तरनाक स्टंट करते नज़र आएँगे।
ये पहली बार है जब सलमान खान साउथ के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ काम करने जा रहे हैं। डायरेक्टर पहले आमिर खान के साथ फ़िल्म गजनी में काम कर चुके हैं। जो की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। अब साउथ का ये डायरेक्टर सलमान खान की नैया पार लगाने वाले हैं। बताते चले की सलमान खान की ये फ़िल्म साल 2025 में ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी। वैसे आप इस फ़िल्म में सलमान के साथ रश्मिका की जोड़ी देखने के लिए कितने उत्साहित हैं। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं ।