Salman Khan की 4 नई बड़ी फ़िल्में, 2025 में Box Office पर तोड़ेंगे रिकॉर्ड!
सलमान ख़ान की 2024 में कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है।हालाँकि उन्होंने सिंघम अगेन और बेबी जॉन में cameo कर फैंस को ज़रूर सरप्राइट किया है। वहीं 2025 में सलमान खान एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं। दरअसल 2025 में सलमान खान की कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है। जिनके ज़रिए वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं।
सलमान खान 59वें साल के हो गए हैं, वो कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं,भले ही कुछ सालों से सलमान खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पा रही हो, लेकिन उनकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। सलमान ख़ान की 2024 में कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई है।हालाँकि उन्होंने सिंघम अगेन और बेबी जॉन में cameo कर फैंस को ज़रूर सरप्राइट किया है। वहीं 2025 में सलमान खान एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं। दरअसल 2025 में सलमान खान की कई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है। जिनके ज़रिए वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं।
1: सिकंदर : सलमान खान साल 2025 में सबसे पहले सिकंदर नाम की फ़िल्म लेकर आएँगे। एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म में सलमान खान एक दम अलग ही अंदाज में नज़र आएँगे। इस फ़िल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी । एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही ये फ़िल्म साल 2025 में ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी । हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी। सलमान खान के फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हैं।
2: द बुल : सलमान खान की ये फ़िल्म काफ़ी टाइम से चर्चा में बनी हुई है। फ़िल्म द बुल सच्चाई घटनाओं पर आधारित फ़िल्म होने वाली है। बताया जा रहा है की द बुल 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले की कहानी पर आधारित है। सलमान खान की इस फ़िल्म को Vishnu vardhan डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे । मीडिया रिपोट्स की माने तो ये फ़िल्म साल 2025 के लास्ट में रिलीज़ हो सकती है ।
3: किक 2 : सलमान खान जल्द ही किक 2 में भी नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म का ऐलान काफ़ी टाइम पहले ही हो चुका है । साजिद नाडियाडवाला ने सेट से सलमान खान का पहला लुक भी शेयर किया था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोट्स में कहा जा रहा है की ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है।
4: पठान Vs टाइगर : सलमान खान और शाहरुख़ खान जल्द ही एक साथ नज़र आने वाले हैं, इस बार दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आएँगे । पठान शाहरूख और टाइगर सलमान की इस फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं, पिछले साल ही इस फ़िल्म का ऐलान किया गया था । यें फ़िल्म साल 2027 में रिलीज़ हो सकती है।