बहन अर्पिता के गणपति विसर्जन में शामिल हुए Salman,फैमिली संग कुछ यूं किया बप्पा को विदा
हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान के परिवार ने बड़ी ही धूम धाम से गणपति बप्पा का उत्सव मनाया। सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की थी।वहीं अब उन्होंने बड़े ही ज़ोरों शोरों से बप्पा का विसर्जन किया।इस दौरान सलमान ख़ान भी मौजूद थे।एक्टर ने पूरे के साथ इस अंदाज में बप्पा को विदा किया।