Kalki के आगे नहीं टिक पाए Salman, Shahrukh और Aamir, बुरी तरह हारे तीनों
दरअसल कल्कि ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का कारोबार कर लिया है। जहां फ़िल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं overseas में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ कल्कि का collection 800 करोड़ हो गया है। प्रभास,दीपिका और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी इस फ़िल्म ने सलमान, शाहरूख और आमिर खान की फ़िल्मों को करारी मात दी है।
चलिए बताते हैं आपको फ़िल्म कल्कि ने खान्स की किन किन फ़िल्मों को मात दे डाली है। सबसे पहले बात करते हैं आमिर खान की। साल 2014 में रिलीज़ हुई आमिर की फ़िल्म पीके ने worldwide बॉक्स ऑफिस पर 753.36 करोड़ की कमाई की थी। वहीं धूम 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 556.74 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा 3 idiots ने 470 करोड़ का कारोबार किया था। प्रभास की कल्कि ने आमिर की तीन बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी है।
वहीं बात करें सलमान खान की तो पिछले साल रिलीज़ हुई एक्टर की फ़िल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 446.63 करोड़ की कमाई की थी। वहीं सुल्तान ने 615 करोड़, टाइगर ज़िंदा है ने 565 करोड़ , प्रेम रत्न धन पायो ने 388 करोड़ और किक ने भी 388 करोड़ की कमाई की थी। प्रभास की कल्कि ने सलमान खान की पूरी पाँच फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पानी पिला दिया है।
अब बात करते हैं शाहरूख खान की तो पिछले साल रिलीज़ हुई एक्टर की फ़िल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर 470 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं Chennai express ने 424 करोड़, दिलवाले ने 376 करोड़ और happy new year ने 349 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ प्रभास की फिल्म कल्कि ने शाहरूख की 4 फिल्मों को मात दे डाली है। कहना गलत नहीं होगा की हिंदू धर्म पर बनी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि ने खान तिगड़ी की फिल्मों को बड़े मार्जन से मात दी है। जिस तरह से प्रभास और दीपिका की फिल्म कमाई कर रही है। उसे देखकर लग रहा है की इतनी आसानी से इसकी रफतार नहीं रूकने वाली है।
बता दें कि इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है। फ़िल्म में प्रभास ने bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , vijay devrakonda और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने कुछ दिनों के अंदर ही दूनिया भर में 800 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को चौंका दिया है ।ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है