Advertisement

Salman - Shahrukh की फिल्म Karan - Arjun इस दिन Theatre में दोबारा होगी रिलीज !

डायरेक्टर राकेश रोशन ने ऐलान किया है कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। राकेश रोशन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म का एक मिनट का नया टीजर जारी किया, इसमें पुनर्जन्म और बदले की कहानी को दिखाया गया है।
Salman - Shahrukh की फिल्म Karan - Arjun इस दिन Theatre में दोबारा होगी रिलीज !
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन ने ऐलान किया है कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान और शाहरुख खान की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। राकेश रोशन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। उन्होंने फिल्म का एक मिनट का नया टीजर जारी किया, इसमें पुनर्जन्म और बदले की कहानी को दिखाया गया है।राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "करण अर्जुन आ रहे हैं! 22 नवंबर 2024 से, दुनिया भर के सिनेमाघरों में पुनर्जन्म के आप सब गवाह बनें।"

इसके साथ ही सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया टीजर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “राखी जी ने सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे... 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में।”

इस फिल्म में शाहरुख और सलमान के अलावा राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी भी अहम भूमिकाओं में थे। ये दो भाइयों की कहानी थी, जो अपनी मां का बदला लेने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं। चार्टबस्टर म्यूजिक के लिए भी 'करण-अर्जुन' को जाना जाता है।

ये फिल्म साल 1995 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए 50 हफ़्तों तक शानदार प्रदर्शन किया था।‘करण अर्जुन’ के डायलॉग और गानों की बात करें तो ये आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए हैं। चाहे वह डायलॉग 'मेरे करण अर्जुन आएंगे' हो या 'भाग अर्जुन भाग' हो, जिसे हर किसी ने खूब पसंद किया। इसके अलावा फिल्म के गाने 'ये बंधन तो...', 'भंगड़ा पाले', 'राणा जी माफ करना' और 'जाती हूं मैं' को भी खूब पसंद किया गया था।

बात करें सलमान खान और शाहरुख़ खान की तो सलमान खान फ़िलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही ल़ॉरेंस गैंग सलमान खान को धमकी दे रहा है। जिसके चलते सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।बता दें कि जल्द ही सलमान खान अजय देवगन की सिंघम अगेन में Cameo करते नज़र आएँगे, जो की दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगी।इसके अलावा ईद के मौक़े पर सिकंदर नाम की फ़िल्म लेकर आने वाले हैं।

वहीं शाहरुख़ खान का तो बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा ख़ासा दबदबा देखने को मिल रहा है। पिछले साल एक्टर की तीन फ़िल्में पठान, जवान और डंकी रिलीज़ हुई थी और इन तीनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। तीनों ही फ़िल्मों ने मिलाकर 2000 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया था, वहीं जल्द ही शाहरुख़ किंग नाम की फ़िल्म में दिखाई देंगे।
Advertisement
Advertisement