Salman की Sikander ने रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ो, राइट्स बेचकर हुए माला माल !
वहीं अब सिकंदर को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिसे जानने के बाद सलमान खान के फैंस की खुशी का ठीकाना ही नहीं रहेगा। दरअसल फिल्म के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।कहा जा रहा है की फिल्म ने सिकंदर ने राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर से ईद पर फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं। एक्टर फिल्म सिकंदर के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर घमाल मचाने आ रहे हैं। काफी दिनों से सलमान ख़ान की फिल्म सिकंदर को लेकर बज बना हुआ है। ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही इस फ़िल्म से लोगों को काफी उम्मींदे हैं।
कितने करोड़ में बिके सिकंदर के राइट्स !
वहीं अब सिकंदर को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिसे जानने के बाद सलमान खान के फैंस की खुशी का ठीकाना ही नहीं रहेगा। दरअसल फिल्म के राइट्स को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।कहा जा रहा है की फिल्म ने सिकंदर ने राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही करोड़ो की कमाई कर ली है।
मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की फिल्म सिकंदर को अच्छी नॉन थिएट्रिकल डील मिली है। फिल्म के डिजिटल , सैटेलाइट्स और म्यूज़िक राइट्स 165 करोड़ रूपये में बिके हैं। इसी के साथ ये फिल्म एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है। खबरो की माने तो सिकंदर के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। अगर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होती है तो डिजिटल राइट्स की रकम को 85 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ किया जा सकता है।
वहीं मीडिया रिपोट्स में ये भी दावा किया जा रहा है की जी नेटवर्क ने सैटेलाइट राइट्स को लगभग 50 करोड़ रूपये में खरीदा है। वहीं फ़िल्म के म्यूज़िक राइट्स को जी म्यूज़िक कंपनी ने 30 करोड़ में खरीदा है। इसी के साथ फिल्म के ऩॉन थिएट्रिकल राइट्स की डील 165 करोड़ रूपये बताई जा रही है। हांलाकि ये आंकड़ा 180 करोड़ भी हो सकता है।अगर फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही ।
रिलीज़ से पहले सिकंदर ने वसूली लागत!
बताया जा रहा है की सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट लगभग 180 करोड़ रूपये है। फिल्म ने ऩॉन थिएट्रिकल राइट्स बेचकर रिलीज़ से पहले ही अपना साधे से ज्यादा बजट वसूल कर लिया है। सलमान खान के फैंस सिकंदर का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लगभग हर साल सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होती है, इस बार भी वो फैंस को ईडी देखने के लिए आ गए हैं।
सालों से ईद पर फ्लॉप हो रहे सलमान खान !
सलमान खान का करियर बीते कुछ सालों से ठीक नहीं चल रहा है। बीते कई सालों से एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। खासकर ईद पर एक्टर की फिल्मों का बुरा हाल हो रहा है। रेस 3, Tubelight, भारत, राधे, और किसी का भाई किसी की जान बुरी तरह से पिट गई थी । ऐसे में अब सिकंदर से उम्मीद से उम्मीद लगाई जा रही है की ये फिल्म ईद पर सलमान खान के साथ साथ उनके फैंस को भी ख़ुश कर दे ।
गजनी के डायरेक्टर संग सलमान ने मिलाया हाथ !
बता दें कि सिकंदर के लिए सलमान ने गजनी के डायरेक्टर A. R murugadoss के साथ हाथ मिला गया है,जिन्होंने बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ी फ़िल्म दी थी| ऐसा पहली बार हो रहा है जब A. R murugadoss ने सलमान खान को डायरेक्ट किया है । सलमान खान की ये फ़िल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है,
सिकंदर की स्टाकास्ट !
सलमान के साथ इस फ़िल्म में रश्मिका मंदाना अहम रोल में नज़र आएँगी । वहीं फ़िल्म में इनके अलावा काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी अहम रोल नज़र आएँगे । सलमान खान के फैंस सिकंदर को लेकर सातवें आसमान पर पहुँच गए हैं | सोशल मीडिया पर फैंस की ख़ुशी का ठीकाना ही नहीं है।साजिद नाडियाडवाला के production में बनी इस फिल्म को भारी भरकम बजट से बनाया गया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की 30 मार्च कोसलमान की ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं ।