Lawrence Bishnoi गैंग से धमकी मिलने के बीच दुबई चले Salman,वजह जानकर दंग रह गए सब !
कुछ दिनों पहले ही बाबा सिद्दीक़ी की खोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी।जिसमे दावा किया गया था की बाबा सिद्दीक़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान ने अपनी Public Apperance को कम कर दिया था। ऐसे में अब कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान ने दुबई दौरा करने का फ़ैसला किया है।
27 Oct 2024
(
Updated:
06 Dec 2025
06:36 AM
)
Follow Us:
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच सलमान खान दुबई में परफ़ॉर्म करने के लिए तैयार हैं। सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, हालाँकि अब एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।वहीं अब एक्टर ख़तरे के बीच दुबई में परफॉर्म करने के लिए तैयार हो गए हैं । दरअसल सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी है ।
बता दें कि सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर एक कैप्शन में लिखा ‘दुबई दबंग द टूर के लिए तैयार हो जाओ, 7 दिसंबर 2024 को रीलोडेड’।पोस्टर में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, मनीष पॉल, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील ग्रोवर, डायरेक्टर-कोरियोग्राफर प्रभु देवा नजर आ रहे हैं। पोस्टर में दिख रहे ये सभी स्टार्स सलमान के साथ परफॉर्म करेंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बाबा सिद्दीक़ी की खोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी।जिसमे दावा किया गया था की बाबा सिद्दीक़ी की हत्या की ज़िम्मेदारी ल़ॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान ने अपनी Public Apperance को कम कर दिया था। ऐसे में अब कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान ने दुबई दौरा करने का फ़ैसला किया है।कहा जाता है की दुबई दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाती है। ऐसे में सलमान ने दुंबई में अपना दबंग द दूर करने का फ़ैसला किया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को कई बार धमकियां दी हैं। कुछ महीनों पहले एक्टर के घर पर फ़ायरिंग भी हुई थी। जिसके बाद से ही एक्टर की जान पर ख़तरा मंडरा रहा है।
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिलने के बाद रैपर यो यो हनी सिंह ने कहा था कि वह सुरक्षा के कारण दुबई में रहना पसंद करते हैं। सलमान खान के मित्र और राजनेता बाबा सिद्दीकी बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे, जहां सलमान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में उनके कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई थी। वह हिंदी फिल्म बिरादरी के बहुत करीब थे और इफ्तार पार्टी को आयोजित करने और उसमें कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों को आमंत्रित कर सुर्खियों में बने रहते थे।
साल 2013 में बाबा सिद्दीकी इफ्तार की आयोजित पार्टी में बॉलीवुड की सबसे बड़ी लड़ाई खत्म हुई थी, जब दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान ने एक-दूजे को गले लगाकर लंबे समय से चले आ रहे अपने झगड़े को खत्म कर दिया था।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें