Singham Again में Cameo करेंगे Salman, चुलबुल पांडे बनकर Box Office पर करेंगे कमाल!
इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच ज़बरदस्त टकराव होने को तैयार है। खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।इसमें वो लोकप्रिय सुपरकॉप चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स के साथ चुलबुल पांडे की केमिस्ट्री देखते ही बनेगी और वो साथ में खलनायकों को मजे चखाते नजर आएंगे।
सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। कई सितारों से सजी फिल्म 'सिंघम अगेन' इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में आने को तैयार है। एक्शन से भरी इस फिल्म में दबंग स्टार सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच ज़बरदस्त टकराव होने को तैयार है।
खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सिंघम अगेन' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।इसमें वो लोकप्रिय सुपरकॉप चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे। हालांकि, रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स के साथ चुलबुल पांडे की केमिस्ट्री देखते ही बनेगी और वो साथ में खलनायकों को मजे चखाते नजर आएंगे।
THE SHOW MUST GO ON... SALMAN STANDS BY HIS COMMITMENT TO AJAY, ROHIT... SHOOTS FOR 'SINGHAM AGAIN'... IT’S OFFICIAL… #SalmanKhan returns as #ChulbulPandey, making a dhamakedar cameo in #RohitShetty's #SinghamAgain.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 22, 2024
Are you excited to watch #ChulbulPandey and #BajiraoSingham on… pic.twitter.com/UQwbf99T8q
चुलबुल पांडे बॉलीवुड का एक लोकप्रिय किरदार है। सलमान खान पहली बार दबंग में नजर आए थे, जिसका डायरेक्शन अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने किया था। 'दबंग' की जबरदस्त सफलता के बाद सलमान खान 'दबंग 2' और 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में सलमान खान की भूमिका को फैंस ने ढेरों प्यार दिया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 'दबंग' से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
वहीं, रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन सुपरकॉप टीम में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, करीना कपूर के साथ सलमान खान का जुड़ना निश्चित तौर पर कहानी को एक शानदार मोड़ देने के लिए तैयार है। बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे की एक साथ पर्दे पर उपस्थिति को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
रोहित शेट्टी अपने रोमांचकारी एक्शन और शानदार कहानी के लिए फिल्म जगत में जाने जाते हैं। ऐसे में कोई शक नहीं है कि वह एक और ब्लॉकबस्टर पेश करने जा रहे हैं।हालांकि, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन के साथ दिवाली पर 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिँघम अगेन में सलमान खान का कैमियों क्या धमाल मचाता है