Salman की Ex- Gf Somi Ali ने Lawrence Bishoni से लिया पंगा, बोलीं- उसके दिमाग का स्क्रू ढीला है
लॉरेंस बिश्नोई काफ़ी टाइम से सलमान खान को धमकी दे रहा है।वहीं अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी सलमान और ल़ॉरेंस बिश्नोई के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में सोमी अली ने सलमान खान का बचाव करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर की है।साथ ही सोमी अली ने बताया है की वो नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं।
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान का परिवार काफ़ी परेशान हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है की बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है। कुछ दिनों पहले Facebook पर एक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लिखा था की जो हम किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा अपना हिसाब किताब लगा के रखना।वायरल हुई ये पोस्ट वाकेई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की है या नहीं इसकी तो हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट ने बवाल मचा दिया था।
लॉरेंस बिश्नोई ने किया सलमान का जीना हराम !
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान ख़ान का परिवार सदमे में हैं।खुद सलमान खान की हालत ठीक है। इस वक़्त एक्टर का पूरा परिवार डर में जी रहा है। सलमान खान के परिवार पर जो बीत रही है, उससे फैंस भी चिंता में आ गए हैं।लॉरेंस बिश्नोई काफ़ी टाइम से सलमान खान को धमकी दे रहा है।वहीं अब सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने भी सलमान और ल़ॉरेंस बिश्नोई के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।हाल ही में एक लीडिंग मीडिया हाउस से बातचीत में सोमी अली ने सलमान खान का बचाव करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के ख़िलाफ़ नाराज़गी ज़ाहिर की है।साथ ही सोमी अली ने बताया है की वो नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली हैं। इतना ही नहीं सोमी सलमान खान की जगह माफ़ी माँगने को भी तैयार हैं।इतना ही नहीं सोमी ने कहा की लॉरेंस बिश्नोई के दिमाग़ का स्क्रू ढीला है।
सलमान के लिए लॉरेंस बिश्नोई पर भड़कीं सोमी अली !
बता दें कि सोमी अली ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा की -लॉरेंस कोई बच्चा नहीं है और वो लोगों की जान ले रहा है, ये मंजूर नहीं है. मैं लॉरेंस से मिलकर बात करना चाहती हूं और उसके दिमाग में जो वायरिंग गलत है, उसे ठीक करूंगी. मैं साइकोलॉजिकली उसे थोड़ी थेरेपी दूंगी.मैं लॉरेंस बिश्नोई से इसलिए मिलना चाहती हूं क्योंकि उसके दिमाग का स्क्रू ढीला है. उसके स्क्रू को ठीक करना है. वो खुद को गैंगस्टर कह रहा है और वो 33 साल का आदमी है, वो कोई बच्चा नहीं है, 20 या 17 साल का…33 साल का शख्स एक एडल्ट होता है. वो एलएलबी है, वकील है वो. उसको अगर टीआरपी चाहिए तो टीआरपी गैंगस्टर से मत लो, टीआरपी लो वकील बनकर.
सोमी अली ख़ान ने आगे कहा की - सलमान को ये नहीं मालूम था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.इसलिए उनके पास माफी मांगने की कोई वजह नहीं है। उनकी तरफ से मैं माफी मांग लूंगी,वो इलाका बहुत बड़ा है. वहां पर बहुत शिकार होते हैं. पर सलमान को टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वो सलमान खान हैं.मैं इस बात की गवाह हूं कि सलमान को इस बात की जानकारी नहीं थी. एक ही आदमी ने काले हिरण को नहीं मारा है, मैं भी कई बार सलमान के साथ हंटिंग पर गई हूं और जहां शिकार किया गया, वो जगह 80 एकड़ में फैली हुई है, तो क्या सिर्फ सलमान खान ही वहां शिकार करने गए और कोई नहीं जाता होगा, लेकिन सलमान स्टार हैं तो उनके पीछे ये लोग पड़े हुए हैं. मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो, इससे मेरा कोई फायदा नहीं है और न ही मुझे पब्लिसिटी चाहिए, लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।
जान से मारने की धमकी के बीच सलमान की बढ़ी सुरक्षा !
बता दें कि अब सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है और इतना ही नहीं अब सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नज़र आ रहे हैं।सलमान खान के घर के बाहर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है।सोशल मीडिया पर सलमान के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।जिसमें देखने को मिल रहा है कि सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नज़र आए हैं।बिग बॉस के शूट के लिए भी एक्टर के साथ 60 सिक्योरिटी वाले नज़र आए थे।बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई काफ़ी टाइम से सलमान खान को मारने की फराक में हैं।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।यही वजह है की अब सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।
काला हिरण का शिकार कर बुरे फंसे सलमान !
बता दें कि आरोप हैं की फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ने काला हिरण का शिकार किया था, हालांकि इस मामले में सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा और 25 हजार जुर्माना लगाया था। हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट से वो सबूतों के अभाव में बरी हो गए थे।बताया गया था की अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में आकर माफ़ी मानेंगे तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। हालाँकि सलमान ने अभी तक ये बात नहीं मानी है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।हालाँकि अब सलमान खान की एक्स गर्लफ़्रेंड सोमी अली ने लॉरेंस बिश्नोई के दिमाग़ का स्क्रू ढीला करने की बात बोलकर सभी को चौंका दिया है।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताए।