Sara Ali Khan ने Fans को दिया नया मंत्रा , बताया ख़ुद को कैसे रखे Cool !
सारा ने अब ख़ुद को कूल रखने का फ़ंडा बताया है। सारा कैसे अपने आप को चिल रखती हैं,उसे लेकर एक्ट्रेस ने एक रील वीडियो शेयर किया है। बता दें कि अतरंगी रे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है की खुद को कैसे कूल रख सकते हैं।बता दें कि सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील वीडियो शेयर किया है।
सैफ़ अली खान की लाडली और ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं,एक्ट्रेस कभी अपनी फ़िल्मों की वजह से ख़बरों में आ जाती हैं। तो कभी एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा का विषय बहन जाती हैं।
अब एक्ट्रेस एक बार फिर से ख़बरों में आ गई हैं, दरअसल सारा ने अब ख़ुद को कूल रखने का फ़ंडा बताया है, सारा कैसे अपने आप को चिल रखती हैं,उसे लेकर एक्ट्रेस ने एक रील वीडियो शेयर किया है। बता दें कि अतरंगी रे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है की खुद को कैसे कूल रख सकते हैं।
बता दें कि सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील वीडियो शेयर किया है ।जिसमें वो अपनी टीम की एक सदस्य के साथ शीशे के सामने नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके हाथ में खीरा है और पास में बर्फ भी रखा है। सारा अली खान खीरे को हाथ में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर कर सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, “खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ।”
रील में सैफ अली खान की बेटी बेहद फ्रेश नजर आ रही हैं। सारा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और पर्सनल हो या प्रोफेशनल, अक्सर फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। इससे पहले सारा ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट से तस्वीरें शेयर की।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में अपने नाइट शूट की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अर्धचंद्र की तस्वीर भी दिख रही थी। सारा ने बताया कि किस्मत से चंदू जी (चांद) का दीदार हुआ है। फोटो शेयर कर सारा ने लिखा “आज सेट पर नया मेहमान आया चंदू जी, बहुत समय बाद किस्मत ने कराया दीदार।“
बता दें कि सारा अली खान अपने फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ के साथ साथ अपनी पर्सनल को भी शेयर करती रहती हैं,सारा अली खान को घुमने का भी काफ़ी शौक़ है। एक्ट्रेस हाल ही में केदारनाथ के दर्शन करने पहुँची थी, जिससे जुड़ी कुछ फ़ोटोज़ भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।इससे पहले सारा महाकाल के दर्शन भी करके जा चुकी हैं, सारा अली खान को सभी धर्म के मंदिर जाना पसंद है। यही वजह है की वो अपने काम से समय निकाल अक्सर किसी ना किसी जगह घुमने जाती ही रहती हैं।
बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में फ़िल्म केदारनाथ के ज़रिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी । सारा के साथ इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दिए थे। फ़िल्म में सारा की एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया था। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। इस फ़िल्म के बाद सारा अली खान ने रणवीर सिंह के साथ एक्शन कॉप ड्रामा फ़िल्म सिंबा में काम किया था । रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था…इसके अलावा सारा अली खान ने अतंरगी रे , coolie no 1, Gas Light, लव आज कल , मर्डर मुबारक और ऐ वतन मेरे वतन जैसी फिल्मों के जरिए भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था ।
बताते चलें की सारा अली खान जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ जासूसी कॉमेडी फ़िल्म में दिखाई देंगी। फ़िलहाल एक्ट्रेस इस फ़िल्म की शूटिंग में बिजी हैं, इसके अलावा वो अनुराग बासू की फ़िल्म मेट्रो इन दिनों में नज़र आएँगी । इस फ़िल्म में सारा के साथ आदित्य राय कपूर नज़र आएँगे, वहीं सारा टाइगर श्रार्फ के साथ भी मिशन Eagle और अक्षय कुमार के साथ Sky Force नाम की फिल्म में दिखाई देंगी ।