Baba Siddique की हत्या पर Bollywood Stars ने देखिए क्या कहा, ऐसे जताया दुख !
एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीक़ी को मुंबई में गोली मार उनकी हत्या कर दी गई है।बताया जा रहा है की उन्हें तीन गोलियां लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां उन्होंने अपनी आख़िरी सांस ली।बता दें कि बाबा सिद्दीक़ी का बॉलीवुड स्टार्स से भी काफ़ी अच्छे रिश्ते थे।

एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीक़ी को मुंबई में गोली मार उनकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की उन्हें तीन गोलियां लगी थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहां उन्होंने अपनी आख़िरी सांस ली।बता दें कि बाबा सिद्दीक़ी का बॉलीवुड स्टार्स से भी काफ़ी अच्छे रिश्ते थे। बाबा सिद्दीक़ी अपनी इफ़्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे। जिसमें राजनेता से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स नज़र आते थे। उनकी इफ़्तार के लिए पूरा बॉलीवुड एक साथ एक छत के लिए नींचे आ जाता था।सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीक़ी की काफ़ी गहरी दोस्ती थी। अपने दोस्त की हत्या से सलमान खान भी पूरी तरह से टूट गए हैं। बॉलीवुड से लेकर बड़े बड़े नेता बाबा सिद्दीक़ी को देखने पहुँच रहे हैं।वहीं कई स्टार्स , नेता और खेल जगत से जुड़े हुए सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।
ब़ॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने दुख जातते हुए X पर लिखा - श्री Baba Siddique जी के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमे में हूं'. और ये सच में चौंकाने वाली बात है. मेरी संवेदनाएं zeeshan और उनके परिवार के साथ हैं. भगवान उन्हें इस मुश्किल समय से निकलने की ताकत दे. दोषियों को जल्द से जल्द कानून के सामने लाना जरूरी है'.
इसके अलावा संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी X रर अपना दुख जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी….उन्होंने लिखा, 'आज बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर से मैं हैरान और दुखी हूं. बाबा सिर्फ एक राजनीतिक साथी नहीं थे, वो हमारे परिवार के हिस्से जैसे थे. मेरे पिता के लिए वो बेटे की तरह थे.और मेरे लिए भाई और करीबी दोस्त. मेरे पिताजी की राजनीतिक सफर के दौरान और उसके बाद भी, बाबा हमेशा उनके साथ रहे. जब मैंने राजनीति में कदम रखा, तो उन्होंने मुझे हर कदम पर सपोर्ट किया और रास्ता दिखाया. उनका जाना हमारे परिवार के किसी सदस्य को खोने जैसा है. मेरा दिल भाभी, जीशान और अर्शिया के लिए दुखी है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें इस मुश्किल समय को सहने की शक्ति दें और बाबा की आत्मा को शांति मिले. अलविदा, प्यारे भाई'.
वहीं पूर्व क्रिकेटर ने युवराज सिंह ने दुख जताते हुए लिखा - बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन से स्तब्ध और गहरा दुःख हुआ। एक सच्चे नेता जिन्होंने लोगों के लिए अथक परिश्रम किया, उनकी ईमानदारी और विशाल हृदयता को वे सभी लोग याद रखेंगे जो उन्हें जानते थे। इस अविश्वसनीय कठिन समय में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.
वहीं Genelia D’souza ने लिखा - बाबासिधिकी जी के निधन के बारे में सुनना सचमुच विनाशकारी है.. इस कठिन समय में zeeshan और पूरे परिवार को प्रार्थनाएं और शक्ति
बता दें कि जहां कई स्टार्स सोशल मीडिया पर दुख जाते रहे हैं। वहीं बाबा सिद्दीक़ी के करीबी दोस्त सीधा उन्हें अस्पताल पहुँचे हैं। सलमान खान के अलावा शिल्पा शेट्टी भी उन्हे देखने अस्पताल पहुँची थीं ।इस दौरान एक्ट्रेस काफ़ी सदमे में नज़र आई। बाबा सिद्दीक़ी के जाने से शिल्पा शेट्टी भी टूट गई है। एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुँची थी।वहीं इसके अलावा सजंय दत्त भी बाबा सिद्दीक़ी को देखने पहुँचे थे।एक्टर इस दौरान काफी इमोशनल नज़र आए।
बता दें कि ये घटना बांद्रा खेरवाड़ी सिग्नल के पास हुई। जहां उनके बेटे जीशान सिद्दीकी का ऑफिस है। बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे। जिसमें राजनेता से लेकर तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आते थे।वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।