Advertisement

सनातन धर्म की ताक़त देख ‘Cold Play’ के सिंगर Chris Martin ने लगाए जय श्रीराम के नारे

अब अमेरिकन बैंड cold pay के सिंगर क्रिस मार्टिन का भी सनातनी प्रेम देखने को मिला है। दरअसल फेमस हॉलिवुड बैंड कोल्डप्ले ने मुंबई के डीवीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया है। इस शो में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे । इसी दौरान क्रिस मार्टिन ने अपने जबरदस्त गानों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था ।
सनातन धर्म की ताक़त देख  ‘Cold Play’ के सिंगर Chris Martin ने लगाए जय श्रीराम के नारे
सनातन धर्म का बोला बाला अब दुनिया भर में देखने को मिल रहा है, माना जाता है की सनातन धर्म सबसे पूराना धर्म है, सनातन की  ताक़त लौहा अब विश्व भर में देखने को मिला है, अब सिर्फ़ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। अब विदेशी हस्तियों में भी सनातन धर्म को लेकर झुकाव देखने को मिल रहा है। यूँ कहे की है विश्व में सनातन धर्म का सम्मान और प्रचार हो रहा है

क्रिस मार्टिन ने बोला जय श्रीराम 

अब अमेरिकन बैंड cold pay के सिंगर क्रिस मार्टिन का भी सनातनी प्रेम देखने को मिला है। दरअसल फेमस हॉलिवुड बैंड कोल्डप्ले ने मुंबई के डीवीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया है। इस शो में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे । इसी दौरान क्रिस मार्टिन ने अपने जबरदस्त गानों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था । वहीं इस बीत कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो में क्रिस मार्टिन फैंस के बीच जय श्रीराम के नारे लगाते दिखाई दिए हैं।

क्रिस मार्टिन को देख क्या बोले लोग ?

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि क्रिस ऑडियंस को देखकर जय श्रीराम राम बोलते हैं जिसे सुनकर दर्शक ख़ुशी से चिल्लाने लगते हैं। अब क्रिस मार्टिन का ये अंदाज लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।लोग जमकर इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - ये सब मोदी जी की निडरता और दमदार देश भक्ति और सनातन धर्म और अध्यात्म ज्ञान का फल है विश्व में सनातन धर्म का सम्मान और प्रसार हो रहा है

वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - Ab desh videsh ek nara gunjega Jai shree Ram

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Sanatan always on top

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - So called secular community cry on Corner .....

वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - thank you modiji and yogiji for bringing a ‘ jai shree ram ‘ outta firangi

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा -Jai shree Ram , welcome to india Chris Martin  

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Coldplay toh sanghi nikla

सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं ये हॉलिवुड स्टार्स !


तो देखा आपने लोग किस कदर  क्रिस मार्टिन के वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं।सनातन धर्म को हिन्दू धर्म भी कहा जाता है। कई ऐसे हॉलिवुड स्टार्स हैं जो सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं यूँ कहे की सनातन धर्म में रूची रखते हैं।  मीडिया रिपोटस् की माने तो सनातन धर्म को मानने वाले कई हॉलीवुड सितारे हैं। बता दें कि  मैडोना, सिल्वेस्टर स्टेलॉन, जूलिया रॉबर्ट्स, विल स्मिथ, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ह्यू जैकमैन, रसेल ब्रांड जैसे स्टार्स  हिन्दू परंपराओं और रीति-रिवाजों का पालन करते हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement